इंटरनेट और सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, ये कोई नहीं बता सकता है. हाल ही में अमेरिका में रहने वाला एक शख्स भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी वायरल हो रहा है. जिंदगी के पांच दशक देख चुका रिकी पॉन्ड नाम का ये शख्स अमेरिका के वाशिंगटन में रहता है. रिकी के दो बच्चे हैं और वे इनके साथ ही डांस वीडियोज बनाते हैं.
रिकी पॉन्ड यूं तो इंस्टाग्राम पर हजारों लोगों की तरह ही डांस वीडियोज बनाते हैं लेकिन खास बात ये है कि वे बॉलीवुड म्यूजिक और भारत की विभिन्न म्यूजिक इंडस्ट्री के सॉन्ग्स को चुनते हैं जिसके चलते वे भारतीय फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट तेजी से आगे बढ़ रहा है.
पिछले साल दिसंबर में रिकी ने अनुराग बसु की फिल्म लूडो के सॉन्ग ओ बेटा जी पर डांस परफॉर्मेंस दी थी. इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही ये काफी वायरल होने लगी थी. रिकी का इसके अलावा ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर के सॉन्ग 'घुंघरु टूट गए' पर भी परफॉर्म किया था जो जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ था.
हालांकि रिकी पॉन्ड सिर्फ बॉलीवुड म्यूजिक पर ही परफॉर्म नहीं करते हैं बल्कि इसके अलावा वे कई अन्य भाषाओं के म्यूजिक पर परफॉर्म करते हैं जिनमें तमिल, पंजाबी और कई तरह की भाषाओं के सॉन्ग्स शामिल हैं.
इंस्टाग्राम पर रिकी पॉन्ड का डांसिंग स्टायल और उनकी अपने बच्चों के साथ जुगलबंदी लोग काफी पसंद कर रहे हैं और वे अक्सर लोकप्रिय साउथ इंडियन सॉन्ग्स और बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म करते हैं. इंस्टाग्राम पर रेग्युलर कंटेंट के चलते उनका पेज लगातार काफी लोकप्रिय हो रहा है.