अमेरिका का एक शख्स कड़कड़ाती बिजली की एक अद्भुत तस्वीर क्लिक करने के बाद से ही सुर्खियों में है. 28 साल के फिल गार्सिया ने न्यू मेक्सिको में इस तस्वीर को क्लिक किया है. ये बिजली जहां गिरी थी, वहां एक पेड़ मौजूद था जो पूरी तरह से जल गया था. फिल परफेक्ट टाइमिंग के साथ इस फोटो को खींचने में कामयाब रहे और उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है. (फोटो क्रेडिट: Phil Garcia)
फिल अमेरिका में एक स्की रिजॉर्ट में काम करते हैं. वे अपने दोस्तों के साथ न्यू मेक्सिको में हाइकिंग के लिए गए थे. फिल ने इस अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं अपने दोस्तों के साथ न्यू मेक्सिको में था. मौसम थोड़ा खराब हो रहा था और मैंने बिजली कड़कने की आवाज को नोटिस किया था और मैंने अपना कैमरा निकाल लिया था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
फिल ने आगे कहा कि इसके बाद जो हुआ वो पूरी तरह से लक और परफेक्ट टाइमिंग थी और मैंने इस तस्वीर को क्लिक कर लिया था. मुझे याद है कि बिजली कड़कने की काफी जोरदार आवाज भी हुई थी तो हम थोड़ा घबरा भी गए थे और जल्दी वहां से निकल गए थे. आप वो विस्फोटक एनर्जी महसूस कर सकते थे. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
गार्सिया ने कहा कि उस समय मौसम काफी खराब था. मैं उस लोकेशन से कुछ ही दूरी पर था. मेरे कान इस घटना के पांच घंटे बाद तक भी बज रहे थे. बता दें कि 1982 से 2011 के बीच अमेरिका में 54 लोगों की मौत बिजली गिरने से हो चुकी है. वही यूके में 1987 से 2016 के बीच 58 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
गार्सिया ने कहा कि उस कड़कड़ाती बिजली का प्रभाव इतना ज्यादा था कि उस पेड़ के शायद लाखों टुकड़े हो गए होंगे. गार्सिया ने बताया कि उन्होंने ये तस्वीर कुछ हफ्ते पहले क्लिक की थी लेकिन उन्होंने हाल ही में फेसबुक के न्यू मेक्सिको कम्युनिटी पेज पर इस तस्वीर को शेयर किया है और उनकी ये फोटो काफी वायरल भी हो रही है. इस तस्वीर के चलते गार्सिया की सोशल मीडिया फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)