अमेरिका में एक मां-बेटी अपने करीबी रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनकी ये करीबी सामान्य मां-बेटी के रिश्तों से इतर एक नए स्तर पर है. रायकिया लुईस और कार्ला मेकॉय साथ में कुकिंग और शॉपिंग तो करती ही हैं, प्राइवेट लाइफ की भी हर किस्म की बातचीत शेयर करती हैं. (फोटो क्रेडिट: Rykia Lewis इंस्टाग्राम)
26 साल की लुईस और 44 साल की कार्ला अपनी मां के साथ सब कुछ शेयर करना पसंद करती हैं. यहां तक की दोनों मां-बेटियां अपनी सेक्स लाइफ भी एक दूसरे के साथ शेयर करती हैं. हालांकि, इन दोनों महिलाओं की करीबी के चलते अक्सर आसपास मौजूद लोग असहज हो जाते हैं. (फोटो क्रेडिट: Rykia Lewis इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि कार्ला ने अपनी बेटी को अपनी पहली सेक्स टेप दो साल पहले दिखाई थी. लुईस भी अपनी मां के साथ इतनी सहज हो गई थी कि उसने भी एक साल बाद अपनी सेक्स टेप अपनी मां के साथ शेयर की थी. इसके बाद दोनों ने इन टेप्स को लेकर अपने विचार भी शेयर किए थे. (फोटो क्रेडिट: Rykia Lewis इंस्टाग्राम)
लुईस का कहना है कि वो अपनी मां के साथ संबंधों के चलते कुछ लोगों को भी अपनी जिंदगी में खो चुकी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत में कहा था कि मेरा एक बॉयफ्रेंड था और मैंने उससे इस बारे में बात की थी. जब मैंने उसे बताया कि मैंने अपनी मां को अपनी सेक्स टेप दिखाई है तो वो काफी हैरान हुआ था. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
लुईस ने आगे कहा कि वो मुझे हिकारत भरी नजरों से देख रहा था. इसके कुछ समय बाद हमारा रिश्ता भी खत्म हो गया था. हालांकि, मुझे इस बात का मलाल नहीं है क्योंकि मेरे लिए मेरी जिंदगी में मेरी मां से अधिक कोई महत्व नहीं रखता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
लुईस ने कहा कि वे एक दूसरे की बिकिनी वैक्स भी करती हैं. हालांकि, कई लोगों ने जब भी लुईस को कहा है कि वे अपनी मां के कुछ ज्यादा ही करीब हैं तो लुईस ने ये कहते हुए उनकी बात को टाला है कि ये काफी नैचुरल है और मैं जानती हूं कि मैं अपनी मां को कितना प्यार करती हूं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)
अमेरिका के एलाबामा में रहने वाली ये मां-बेटियां अमेरिकन टीवी शो एसमदर्ड पर अपनी मौजूदगी भी दर्ज करा चुकी हैं. इस शो के चलते दोनों महिलाओं ने काफी सुर्खियां हासिल की थीं. इस शो के बाद उनकी सोशल मीडिया फॉलोइंग में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Pexels)