scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अंतरधार्मिक शादियों के खिलाफ 80% मुस्लिम, 67% हिंदुओं की भी यही राय

indians on interreligion marriage
  • 1/8

अमेरिका के एक रिसर्च सेंटर ने अपने सर्वे में पाया है कि भारत में ज्यादातर लोग दूसरे धर्मों में शादी करने के फैसले को सही नहीं मानते हैं. ये सर्वे देश के 26 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया और इस सर्वे के लिए 17 भाषाएं बोलने वाले 30 हजार लोगों से बातचीत की गई थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 2/8

अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक,  67 प्रतिशत हिंदुओं का कहना था कि ये जरूरी है कि हिंदू महिलाओं को दूसरे धार्मिक समुदायों में शादी करने से रोका जाए. इसके अलावा 65 प्रतिशत हिंदुओं ने कहा कि हिंदू मर्दों को भी दूसरे धर्म में शादी नहीं करनी चाहिए.  (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 3/8

हिंदुओं के अलावा ज्यादातर मुस्लिम लोग भी अंतधार्मिक शादी के खिलाफ हैं. 80 प्रतिशत मुसलमानों का कहना था कि मुस्लिम महिलाओं के किसी दूसरे धर्म में विवाह करने से रोकना बेहद जरूरी है वही 76 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मुस्लिम मर्दों को भी दूसरे धर्म में शादी नहीं करनी चाहिए. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
indians on interreligion marriage
  • 4/8

इस सर्वे में लोगों की राष्ट्रीयता को लेकर भी सवाल पूछे गए थे. इस मामले में हिंदुओं का कहना था कि उन्हें लगता है कि उनकी धार्मिक पहचान और देश की राष्ट्रीय पहचान बहुत करीबी से जुड़ी है. 64 प्रतिशत हिंदुओं ने कहा कि सच्चा भारतीय होने के लिए हिंदू होना बेहद महत्वपूर्ण है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 5/8

इस रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि भारत के लोग धार्मिक सहिष्णुता के समर्थन में तो हैं लेकिन वे खुद को दूसरे धार्मिक समुदायों से अलग रखना भी चाहते हैं. यानी एक साथ रहते हुए भी वे अलग-अलग रहना पसंद करते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 6/8

इसके अलावा खान-पान भी भारतीयों की धार्मिक पहचान को प्रभावित करता है. 72 प्रतिशत हिंदुओं का कहना था कि अगर कोई शख्स गौमांस का सेवन करता है तो वो हिंदू नहीं हो सकता है. ये आंकड़ा दूसरी वजहों से कहीं बड़ा है. मसलन 49 प्रतिशत मानते हैं कि अगर कोई भगवान में विश्वास नहीं करता और मंदिर नहीं जाता तो उसे हिंदू नहीं कहा जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 7/8

इसी तरह 77 प्रतिशत मुस्लिमों का कहना था कि अगर कोई इंसान पोर्क खाता है तो वो मुस्लिम नहीं हो सकता है. वही 60 प्रतिशत मुस्लिमों का कहना था कि अगर कोई शख्स अल्लाह में नहीं मानता और मस्जिद नहीं जाता तो उसे मुस्लिम नहीं माना जा सकता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

indians on interreligion marriage
  • 8/8

इस सर्वे में लोगों से उनकी आस्था को लेकर भी सवाल किया गया. करीब 97 प्रतिशत भारतीयों का मानना था कि वे भगवान में विश्वास करते हैं. 80 प्रतिशत लोगों का कहना था कि उनका इस बात में पूरा विश्वास है कि भगवान का अस्तित्व है. हालांकि एक तिहाई बौद्ध धर्म के लोगों का कहना था कि वे भगवान में नहीं मानते हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर/getty images)

Advertisement
Advertisement