scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बर्थ डे पार्टी के दौरान मगरमच्छ का हमला, महिला के हाथों को जबड़े में दबाया, और फिर..

alligator
  • 1/8

यूटा के साल्ट लेक सिटी में एक मगरमच्छ ने हैंडलर पर ही खौंफनाक हमला कर दिया. दरअसल वहां स्केल्स एंड टेल्स में एक बच्चे के जन्मदिन की पार्टी के दौरान मेहमानों के सामने ही मगरमच्छ ने महिला हैंडलर के हाथ को अपने जबड़े में दबा लिया जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. मगरमच्छ देखने पहुंचा एक बच्चा तो इससे बुरी तरह डर गया और वहीं रोने लगा.

alligator
  • 2/8

बच्चे को रोता देखकर महिला हैंडलर ने कहा, वो जीव (मगरमच्छ) मुझसे प्यार करता है और उसे इसके बाद भी कुछ नहीं होगा. हालांकि हैंडलर के हाथ को जबड़े में लेता देखकर वहां मौजूद मेहमान डोनी वाइसमैन ने पानी में छलांग लगा दी और मगरमच्छ के पीठ पर चढ़ गए जिसके बाद मगरमच्छ ने पशु हैंडलर महिला का हाथ छोड़ दिया.
 

alligator
  • 3/8

अब इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है और अब तक लाखों लोग उसे देख चुके हैं. वहीं इस मामले को लेकर हैंडल बुल और उस स्केल्स एंड टेल्स केंद्र के मालिक का कहना है कि हमले के परिणामस्वरूप किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

Advertisement
alligator
  • 4/8

वहीं हैंडलर बुल को मगरमच्छ के घावों की वजह से हाथों की सर्जरी करानी पड़ी. उन्होंने कहा, "हम उसे रखने के लिए जितना हो सके लड़ रहे हैं. जब तक वह हमारी देखभाल में है और  हमारी पसंद है तब तक उससे किसी को कोई नुकसान नहीं होगा.  वह वही कर रहा था जो एक जानवर करता है."

alligator
  • 5/8

वहीं इस घटना को लेकर यूटा के स्थानीय समाचार संस्थान ने बताया कि वह तीन साल से अधिक समय से  डार्थ गेटोर (मगरमच्छ) के साथ काम कर रही थी. मगरमच्छ आदेशों का जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया गया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

alligator
  • 6/8

वहीं उसकी हैंडलर बुल ने कहा, "ओह, मैं उससे प्यार करती हूं. वह मेरे परिवार के एक सदस्य की तरह है, "यह वहां काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए सच है. हर कोई डार्थ (मगरमच्छ) से प्यार करता है." (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

alligator
  • 7/8

महिला ने बताया कि हमला तब हुआ जब मगरमच्छ भ्रमित हो गया क्योंकि वह जानता था कि उसे खाना खिलाया जाने वाला था. बुल ने कहा मगरमच्छ ने समझा कि उसे भोजन दिया जा रहा है जबकि उस वक्त ऐसा कुछ नहीं था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

alligator
  • 8/8

स्केल्स एंड टेल्स के मालिक शेन रिचिन्स ने भी कहा कि जानवर ने हैंडलर के हाथों को नुकसान नहीं पहुंचाया है. "मुझे पता है कि जब तक वह हमारे पास है वो सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा यह सिर्फ एक बुरा दिन था जो बीत गया. पशु अधिकार समूह पेटा ने इस तरह के कारोबार को बंद करने का आह्वान किया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement