scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला को 8 साल तक बनाए रखा गुलाम, बेहद बुरी हालत में मिली

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 1/7

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय महिला के साथ बदसलूकी के मामले में एक ऑस्ट्रेलियाई कपल पर गंभीर आरोप लगे हैं. इस कपल पर आरोप है कि इन्होंने महिला को आठ सालों तक गुलाम बनाकर रखा. इस कपल के घर से ये महिला बेहद गंभीर हालात में बेहोश पाई गई थी. विक्टोरिया की सुप्रीम कोर्ट में इस कपल का ट्रायल बुधवार से शुरू हो गया है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/7

इस महिला को अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने कहा था कि इनका मानसिक स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका है और उसे रिकवर होने के लिए अस्पताल में दो महीने लग गए थे. तमिलनाडु की रहने वाली इस महिला का वजन 40 किलो तक गिर गया था और वो सेप्सिस और मधुमेह जैसी बीमारियों से भी ग्रस्त थी. इस मामले में वकील रिचर्ड का कहना था कि ये महिला तमिलनाडु से मेलबर्न दो बार इस कपल के बच्चों की देखभाल करने के लिए आई थी और कपल ने इसे साल 2007 से 2015 तक गुलाम बना कर रखा. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/7

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई कपल ने ही अपने माउंट वेवेर्ली घर से ट्रिपल जीरो पर डायल किया था और महिला के हालातों के बारे में ऑपरेटर को बताया था. कपल पर आरोप है कि उन्होंने महिला को लेकर झूठ बोला और कहा था कि उन्हें सिर्फ भारतीय महिला का पहला नाम पता है और ये कभी-कभी उनके साथ रहने आती थी लेकिन कई बार इसे कॉल आते थे तो ये वापस चली जाती थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/7

इस महिला ने भी शुरुआत में सच नहीं बताया था. हालांकि बाद में इसने स्वीकार किया था कि ऑस्ट्रेलियाई कपल इसका शोषण करते थे. दरअसल इस महिला का वीजा साल 2007 में और पासपोर्ट साल 2011 में खत्म हो गया था और वो ऑस्ट्रेलिया में गैर-कानूनी ढंग से रहने के चलते काफी डरी सहमी रहती थी जिसका इस कपल ने फायदा उठाया. रिचर्ड ने इस मामले में कहा कि महिला का शोषण हुआ है और उसके बुनियादी अधिकारों के साथ छेड़छाड़ हुई है. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/7

उन्होंने आगे कहा कि उसे ना तो किसी से बात करने दी जाती थी और ना ही उसे घर से बाहर जाने की इजाजत होती थी और उसे स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया नहीं कराई जाती थी. उसे अपने बर्थ डे पर सिर्फ पांच या दस डॉलर मिल जाते थे और कभी-कभी कोई साड़ी दे दी जाती थी. हालांकि इसके बदले उसे सफाई, कुकिंग और बच्चों की देखभाल करनी पड़ती थी और खाना भी ठीक से नहीं मिलता था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/7

रिचर्ड ने कोर्ट को बताया कि महिला के दामाद ने उसे इस ऑस्ट्रेलियाई कपल के यहां नौकरी दिलाई थी और उस दौरान महिला को पेमेंट देने की बात भी हुई थी. उसे शुरुआती दौर में अपने घरवालों से बात भी करने को मिलती थी लेकिन साल 2012 तक आते-आते महिला का अपनी फैमिली से संपर्क पूरी तरह खत्म हो गया था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 7/7

वही जब इस महिला की बेटी ने ऑस्ट्रेलियाई कपल को ईमेल के सहारे उन्हें भारत भेजने के लिए कहा तो इस कपल ने भी दो ईमेल भेजे जिनमें सिर्फ गालियां लिखी हुई थीं. इसके बाद महिला के परिवार ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशासन से संपर्क किया और फिर जाकर इस मामले की जांच शुरू हुई. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)

Advertisement
Advertisement