scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रिलेशनशिप में होते हुए सेक्स वर्कर थी महिला, एक्स बॉयफ्रेंड को पता चला तो ले ली जान

एंड्रयू
  • 1/5

इंग्लैंड के पूर्व केज फाइटर एंड्रयू वाड्सवर्थ ने माना है कि उसने नशे के हालातों में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या की है. एंड्रयू का कहना है कि उसे जब अपनी एक्स की सेक्स लाइफ के बारे में पता चला तो वो गुस्से से भर उठा और उसने ये भयानक कदम उठाया.

मेलिसा
  • 2/5

37 साल के एंड्रयू वाड्सवर्थ की एक्स गर्लफ्रेंड मेलिसा बेलशॉ एक ब्यूटीशियन है और उसने एंड्रयू के सामने स्वीकार किया था कि वे जब रिलेशनशिप में थे तो उसने कुछ समय के लिए सेक्स वर्कर के तौर पर काम किया था. मेलिसा ने एंड्रयू को ये भी कहा था कि वो उसके दो रिश्तेदारों के साथ भी सो चुकी थीं. 

मेलिसा
  • 3/5

32 साल की मेलिसा ने एंड्रयू को बताया था कि एक दौर में उन्हें एक शख्स के साथ दिन के दो घंटे बिताने के काफी पैसे मिलते थे और वे उस शख्स के साथ एक हफ्ता रही थीं. इसके अलावा भी मेलिसा ने एंड्रयू के साथ रिलेशनशिप में होने के बावजूद कई पार्टनर्स होने की बात स्वीकारी थी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/5

एंड्रयू ने मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट में बताया कि वो ये सब सुनकर काफी गुस्से से भर उठा था. उसने कोर्ट से कहा कि मै उसकी बात सुनकर काफी ज्यादा हैरान रह गया था. एंड्रयू ने कहा कि वो उस समय अपने बेडरूम में मेलिसा के साथ था और उसने शराब और कोकेन ड्रग्स लिया हुआ था. वो अपना आपा खो बैठा और उसने मेलिसा को मार दिया. हालांकि एंड्रयू ने कहा कि वो उसे मारना नहीं चाहता था.  

एंड्रयू और मेलिसा
  • 5/5

एंड्रयू ने उन आरोपों का भी खंडन किया गया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने मेलिसा की 13 साल की बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. एंड्रयू इससे पहले 9 साल पहले चोरी की दो घटनाओं के चलते जेल जा चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement