जर्मनी में रहने वाली 24 साल की महिला की एनोरेक्सिया नाम की मानसिक बीमारी से जूझते हुए मौत हो गई. जोसी मारिया अपने दोस्त के साथ ग्रैन केनेरिया में छुट्टियां मनाने गई थीं और उनका हार्ट फेल हो गया. जोसी ने मरने से पहले ये भी कहा था कि वे इस बीमारी से अपनी जिंदगी नहीं गंवाना नहीं चाहती हैं. जोसी ने कहा था कि एनोरेक्सिया से 10 में से 1 शख्स की मौत हो जाती है और वे वो इंसान नहीं बनना चाहती हैं हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. (फोटो साभार: जोसी मारिया इंस्टाग्राम)
जोसी इंस्टाग्राम पर काफी लोकप्रिय थीं और उनके इस लोकप्रिय एप पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वे अक्सर अपनी बेहद लीन बॉडी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती थीं. उन्होंने कुछ समय पहले अपनी एक तस्वीर शेयर कर एनोरेक्सिया से अपनी लड़ाई के बारे में फैंस को बताया था. जोसी ने जिम से इस तस्वीर को शेयर किया था और कहा था कि मैं इस तस्वीर को इसलिए पोस्ट नहीं कर रही हूं कि लोग मेरी तरह दिखें. (फोटो साभार: जोसी मारिया इंस्टाग्राम)
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा था- मैं इस तस्वीर को इसलिए पोस्ट कर रही हूं क्योंकि मैं बताना चाहती हूं कि मैं एनोरेक्सिया से लगातार संघर्ष कर रही हूं और मेरा ये संघर्ष पिछले कई सालों से चल रहा है. मैं ये भी कहना चाहती हूं कि हम चाहे जैसे भी दिखें, हमें अपने आपको छिपाने की जरूरत नहीं है फिर चाहे हम कैसी भी साइकोलॉजिकल समस्या से क्यों ना गुजर रहे हों और हमें अपने सपनों को साकार करने के लिए लगातार मेहनत करनी चाहिए. (फोटो साभार: जोसी मारिया इंस्टाग्राम)
जोसी अपने दोस्त वंजा रसोवा के साथ घूमने गई थीं. 28 साल के वंजा ने जर्मन अखबार बाइल्ड से बातचीत में कहा कि जोसी ने अपनी फ्लाइट से पहले सिर्फ दो कॉफी पी थी लेकिन उसने दो दिनों से कुछ नहीं खाया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, जोसी ने अपने दोस्त की बांहों में ही दम तोड़ा है. जोसी की मां अपनी बेटी के जाने से बेहद दुखी थीं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्रिब्यूट में अपनी बेटी को फाइटर बताया. (फोटो साभार: जोसी मारिया इंस्टाग्राम)
गौरतलब है कि एनोरेक्सिया एक गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान अपने खाने को काफी लिमिट कर देता है क्योंकि पीड़ित शख्स को मोटे होने को लेकर बहुत ज्यादा तनाव होता है. कई ऐसे भी लोग होते हैं जो इस डर से बचने के लिए बहुत ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं और अपने आपको चोटिल भी कर सकते हैं. अगर इस बीमारी का समाधान ना किया जाए तो लोग डिप्रेशन और पतलेपन का शिकार हो सकते हैं. कुछ मामलों में लोग दिल के रोगों का भी शिकार हो सकते हैं. (फोटो साभार: जोसी मारिया इंस्टाग्राम)