scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत

इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 1/9
भारत में हर साल हजारों मौतें बिजली ग‍िरने की वजह से होती हैं.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 2/9
प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली मौतों में भारत में 10 प्रतिशत लोगों की मौत बिजली ग‍िरने की वजह से होती है.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 3/9
वहीं एक बार फ‍िर एक द‍िल दहलाने वाला आंकड़ा सामने आया है, बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार को 13 घंटे के अंदर 36,749 ब‍िजली गिरी.
Advertisement
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 4/9
बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत हुई, जिसमें एक 9 साल की लड़की भी शामिल है.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 5/9
यह अपने आप में एक अलग रिकॉर्ड है, क्‍योंक‍ि पिछले साल मई के पूरे महीने में कुल 30 हजार बार बिजली गिरी थी.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 6/9
वैज्ञानिकों के अनुसार ग्‍लोबल वॉर्मिंग की वजह से ब‍िजली गिरने की संख्‍या में इजाफा हुआ है.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 7/9
एक्‍सपर्ट के अनुसार इतनी ज्‍यादा बिजली इसलिए गिरी क्‍योंकि बादल 200 किमी के इलाके में फैला हुआ था, जो आमतौर पर 15 से 16 किमी तक रहता है.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 8/9
एक आंकड़े के अनुसार 2005 से अब तक हर साल औसत 2000 लोगों की मौत बिजली गिरने से होती है.
इस राज्‍य में 13 घंटे में गिरी 37 हजार बार बिजली, हर साल हजारों मौत
  • 9/9
भारत में हर साल हजारों जानवरों की मौत भी बिजली गिरने से होती है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement