कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तबाह कर रखा है. आम लोग हों या फिर राष्ट्र प्रमुख, कोरोना ने सभी को मुंह पर मास्क लगाने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसे में जर्मनी में जो हुआ वो देखकर ऐसे लोगों को भी सबक लेना चाहिए जो इस जानलेवा महामारी के दौर में भी मास्क लगाने से बचते हैं.
दरअसल जर्मनी में शुक्रवार को संसद सत्र को संबोधित करते हुए जर्मन की चांसलर एंजेला मर्केल उस वक्त घबरा गईं जब उन्हें महसूस हुआ कि उनके चेहरे पर मास्क तो है ही नहीं. उन्होंने महसूस किया कि वह पोडियम पर ही अपना फेस मास्क भूल गईं. इसके बाद मास्क लेने के लिए उन्होंने पोडियम तक दौड़ लगा दी और इस दौरान बेहद घबरा गई. न्यूज एजेसी रॉयटर्स ने इसका वीडियो जारी किया है जो अब सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है. लोग मर्केल के इस कदम की तारीफ कर रहे हैं.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि एंजेला मर्केल ने अपनी फाइलें टेबल पर रखीं, उन्हें महसूस हुआ कि वह पोडियम पर अपना मास्क भूल गई हैं. वो इससे भयभीत थीं. इसके तुरंत बाद वह पोडियम के पास भाग कर गईं और अपना मास्क लिया. एक अन्य महिला ने मास्क साफ कर एंजेला मर्केल को सौंप दिया.
इस वीडियो को लेकर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एंजेला मार्केल एक भाषण के बाद पोडियम पर अपना फेस मास्क भूल जाती हैं. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग सोशल मीडिया इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वहीं सत्र के दौरान, एंजेला मर्केल ने कोरोना पर जर्मन सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, अन्य धनी देशों को पैसे के अलावा विकासशील देशों को अपने स्वयं के कुछ टीके देने की आवश्यकता हो सकती है, क्योंकि केवल पूरी दुनिया में टीकाकरण करने से ही कोरोना वायरस को समाप्त किया जा सकता है.
यहां देखिए वीडियो
Angela Merkel panics as she forgets her face mask on the lectern after a speech pic.twitter.com/qC4GAeWpVt
— Reuters (@Reuters) February 19, 2021