कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल हो जाते हैं, जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक गुस्साया हुआ हाथी एक शख्स के सामने पहुंचता है लेकिन वो कुछ ऐसा करता है कि एक झटके में तुरंत काबू हो जाता है.
दरअसल, इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस शख्स को दूसरा जीवन मिला.'
वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि एक जंगल में गुस्साया हाथी दौड़ते हुए एक शख्स के सामने पहुंच गया. वह शख्स हालांकि हाथी को देख रहा था. जैसे ही हाथी उसके सामने पहुंचा अचानक रुक गया.
उस शख्स के हाथ में एक छड़ी थी. जैसे ही हाथी से उसकी नजरें मिलीं, उसने एक हाथ ऊपर करके छड़ी उठाकर दिखा दी, हाथी रुककर ठिठक गया.