scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

घर जमाई बनाना चाह रहा था ससुर, ऐसा भड़का दामाद कि हाई टेंशन तार पर चढ़ गया

Angry son-in-law climbed electric tower
  • 1/6

महाराष्ट्र के जालना शहर में दामाद की हरकत से पुलिस और ससुरालवालों के पसीने छूट गए. पत्नी और ससुर से नाराज दामाद बिजली के टावर पर चढ़ गया. जब ये नजारा लोगों ने देखा तो दंग रह गए. विद्युत विभाग को सूचना देने के बाद बिजली की सप्लाई बंद कराई गई. मौके पर ससुरालीजनों के साथ इलाका पुलिस भी पहुंच गई. काफी समझाने के बाद दामाद को  उसकी शर्तों के साथ नीचे उतारा जा सका.  (औरंगाबाद से इसरार च‍िश्ती की र‍िपोर्ट) 

Angry son-in-law climbed electric tower
  • 2/6

जालना शहर के सोनखेड़ा गांव में दामाद का करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. दामाद का नाम मंगेश है, जो बीते दिन अपनी ससुराल आया था. पत्नी और ससुर से उसका विवाद हो गया, जिसके बाद वह गुस्से में आकर वहां से बाहर निकल आया. 

Angry son-in-law climbed electric tower
  • 3/6

मंगेश गांव के पास ही स्थित बिजली के टावर पर चढ़ने लगा. ग्रामीणों ने जब ये देखा तो हैरान रह गए. जब तक मंगेश को रोका जाता, वह काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था. बिजली के टावर में करंट दौड़ रहा था. आनन फानन में ग्रामीणों ने विद्युत स्टेशन पर सूचना देकर बिजली की सप्लाई बंद कराई. 

Advertisement
Angry son-in-law climbed electric tower
  • 4/6

वहीं दामाद के बिजली के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही ससुरालीजन वहां आ गए. उन्होंने दामाद को समझाकर नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन वह उनकी कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहा था. उसका कहना था कि पत्नी और ससुर उसे परेशान करते हैं. 
 

Angry son-in-law climbed electric tower
  • 5/6

दामाद ने बताया कि पत्नी और ससुर चाहते हैं, कि वह घर जमाई बनकर रहे, लेकिन वह ससुराल में नहीं रहना चाहता है. इसलिए उसने ये कदम उठाया. वहीं सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मंगेश की सारी बात सुनी. 

Angry son-in-law climbed electric tower
  • 6/6

पुलिस ने उसे समझाया, कि उसकी सभी बात मान ली जाएंगी. ससुरालीजन उसे घर जमाई नहीं बनाएंगे. इस शर्त पर मंगेश टावर से नीचे उतरा, जिसके बाद पुलिस ने चैन की सांस लीं. 

Advertisement
Advertisement