एंटी-सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर (ASPD)एक प्रकार की मेंटल प्रॉब्लम है. इस डिसऑर्डर से पीड़ित लोग समाज से दूर रहते हैं और कुछ भी गलत करने पर उसका दोष दूसरों पर डाल देते हैं.
एंटी-सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर एक गंभीर मानसिक स्थिति है, जो किसी व्यक्ति के सोचने, महसूस करने और व्यवहार करने के तरीके को प्रभावित करती है.
इस डिसऑर्डर से पीड़ित लोग अपनी गलतियों की जिम्मेदारी कभी खुद नहीं लेते हैं, हमेशा अपनी गलतियों के लिए दूसरों को जिम्मेदार ठहराते हैं.
एंटी-सोशल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से पीड़ित लोग अक्सर कानून की परवाह नहीं करते हैं और पैसे को लेकर लापरवाह होते हैं.
ऐसे लोगों के रिश्ते अक्सर टूट जाते हैं. इसके साथ ही ऐसे लोग अपने किए गए किसी काम के लिए पछताते हैं. तो चलिए जानते हैं इस डिसऑर्डर को दूर करने के टिप्स.
एंटीसोशल पर्सनालिटी डिसऑर्डर कई कारण हो सकते हैं. जैसे-बचपन में घर-परिवार में सही माहौल न मिलना. इसके साथ ही तनाव भरे वातावरण में रहने और काम करने से भी ये डिसऑर्डर हो सकते हैं.
कई बार ये डिसऑर्डर जेनेटिक भी हो सकती है. मेडिटेशन, थेरेपी और काउंसलर की मदद से आप इस डिसऑर्डर को दूर कर सकते हैं.