अनु दुबे ने शनिवार सुबह संसद के गेट नंबर 2-3 के पास फुटपाथ पर धरना शुरू किया. वह 'मैं अपने भारत में खुद को सुरक्षित महसूस क्यों नहीं कर सकती' के नारे के साथ धरना दे रही थी. पुलिस ने उसे अपना विरोध जारी रखने के लिए जंतर-मंतर जाने के लिए कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया.