इंग्लैंड और वेल्स में खेली जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भले ही खत्म हो गयी. लेकिन पाकिस्तन की जीत के बाद से ही बाप-बेटे वाली बायानबाजी लगातार जारी है. इस कड़ी में ताजा नाम है विवादित मॉडल अर्शी खान का.
मैच के बाद वह लगातार पाक टीम के सपोर्ट में अपने फेसबुक पेज पर एक से बढ़कर पोस्ट कर रही हैं. रविवार, 18 जून को फाइनल का मैच शुरू होने से पहले अर्शी खान ने अपनी एक फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था.
वीडियो में अर्शी ने लिखा कि अगर भारत जीतेंगा, तो मैं नीले रंग की बिकिनी पहनकर सबसे सामने आऊँगी और यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रही, तो सभी भारतीयों को यह मानना पड़ेंगा, कि पाकिस्तान बाप हैं.
मैच जीतने के बाद अर्शी खान ने फिर से एक वीडियो की और कहा, कि ”क्यों होना पड़ा ना शर्मिंदा? यह उन सभी लोगों के मुहं पर तमाचा हैं, जो बकवास करते हैं. मैंने पहले ही कहा था, कि पाकिस्तान जीतेंगा.
भारतीय से तो खेला ही नहीं गया. आज तो मज़ा आ गया. मैं दो दिन पहले ही कह दिया था, कि पाकिस्तान की टीम सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी में ख़िताब जीतेंगी और यही हुआ. आज मैं आधिकारिक तौर पर यह कहती हूं, कि पाकिस्तान बाप हैं.”
हालांकि बाद में उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया. इसके अलावा मैच के बाद उन्होंने पोस्ट किया कि मैंने पहले ही कह दिया था कि पाकिस्तान बाप है, अब लड़ना मत मुझसे.
इसके अलावा 16 जून को फेसबुक पेज में 2 मिनट 23 सेकेंड के वीडियो में अर्शी खान ने पूछा कि भारत बाप है पाकिस्तान बेटा है और बांग्लादेश पोता है तो आखिर मां कौन है.
आपको बता दें कि अर्शी खान वहीं मॉडल हैं, जो खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड बताती है. अर्शी दावा कर चुकी है कि उनके पेट में अफरीदी का बच्चा पल रहा है.
आपको बता दें कि अर्शी खान वहीं मॉडल हैं, जो खुद को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की गर्लफ्रेंड बताती है. अर्शी दावा कर चुकी है कि उनके पेट में अफरीदी का बच्चा पल रहा है.
हालांकि फरार होने के बावजूद अर्शी खान सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. वहीं, पुलिस के मुताबिक, "हमारे पास मॉडल और एजेंट विपुल दहाल के बीच हुई बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग मौजूद है. इसमें दोनों सेक्स रैकेट से जुड़ी बाते कहते सुने जा रहे हैं."