scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेसक्राफ्ट

चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 1/9
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने मून मिशन के लिए तीन कंपनियों का चयन किया है. ये कंपनियां चंद्रमा तक एस्ट्रोनॉट्स तक पहुंचाने और वापस लाने वाले यान या स्पेसक्राफ्ट बनाएंगी. नासा 2024 में चांद की सतह पर एक महिला और एक पुरुष को उतारेगा. चांद पर उतरने के लिए नासा ने लैंडिंग सिस्टम बनाने के लिए तीन अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनियों को चुना है. (फोटोः NASA)

चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 2/9
इन कंपनियों के नाम है स्पेस एक्स (Space X), ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) और डायनेटिक्स (Dynetics). इनमें से स्पेस एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क और ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजोस हैं. तीनों कंपनियां नासा के साथ मिलकर अपने-अपने लैंडिंग सिस्टम को डिजाइन और विकसित करेंगी. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 3/9
इन्हीं लैंडिंग सिस्टम के जरिए नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स को चांद की सतह पर उतारेगा. शुरुआती डिजाइन विकास कार्य के लिए नासा तीनों कंपनियों को एक अरब डॉलर यानी 7577 करोड़ रुपए देगी. तीनों कंपनियों को दस महीने मे अपनी शुरुआती डिजाइन बनाकर पूरा करना होगा. (फोटोः NASA)
Advertisement
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 4/9
नासा के एडमिनिस्ट्रेटर जिम ब्रिडेनस्टाइन ने कहा कि तीनों कंपनियों के साथ जो समझौता हुआ है उसके मुताबिक हम पहली बार किसी महिला और पुरुष को चांद पर भेज रहे हैं. कंपनियों को इनके आने-जाने का पूरा ध्यान रखना होगा. ऐसा यान बनाना होगा जो आसानी से चले और सुरक्षित हो. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 5/9
जिम ने बताया कि अपोलो युग के बाद यह पहली बार है जब नासा के पास मानव लैंडिंग सिस्टम के लिए प्रयाप्त धन है. अब हमारे पास अर्टेमिस मिशन में काम करने के लिए कई निजी और सरकारी कंपनियों के साथ डील है. आइए जानते हैं कि तीनों कंपनियां कैसे काम करेंगी. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 6/9
ब्लू ओरिजिन इस डील की प्राथमिक कैंडिडेट हैं. इसकी टीम में लॉकहीड मार्टिन, नॉर्थोप ग्रुम्मेन और ड्रेपर हैं. इनका लैंडर तीन स्टेज का होगा. इसमें बीई-7 क्रायोजेनिक इंजन लगा होगा. लॉकहीड क्रू केबिन बनाएगा. नॉर्थोप ग्रुम्मेन कार्गो और फ्यूल मॉड्यूल और ड्रेपर गाइडेंस, नेविगेशन, कंट्रोल, एवियोनिक्स और अन्य सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाएगा. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 7/9
डायनेटिक्स के पास कुल 25 सब-कॉन्ट्रैक्टर्स हैं जो इस मिशन में उसके साथ काम करेंगे. इस टीम में कई दिग्गज रक्षा कंपनियां भी हैं. इसकी डिजाइन में आप देखेंगे कि मल्टीपल मॉड्यूलर प्रोपेलेंट व्हीकल होंगे. क्रू केबिन जमीन से ज्यादा ऊपर नहीं होगा. दो बड़े सोलर पैनल होंगे. इससे यान में उतरना-चढ़ना और आसान हो जाएगा. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 8/9
एलन मस्क की स्पेस एक्स ने अर्टेमिस मिशन के लिए स्टारशिप बनाया हुआ है. इससे सिर्फ चांद ही नहीं, मंगल और अन्य ग्रहों तक जा सकते हैं. इसमें भरोसेमंद रैप्टर इंजन लगा हुआ है. क्रू केबिन काफी बड़ा है. दो एयरलॉक्स हैं ताकि मून वॉक आसानी से हो सके. यह कई बार उपयोग में लाया जाने वाला रॉकेट हैं. इसका फ्यूल टैंकर चांद के चारों तरफ चक्कर लगाता रहेगा. जैसे ही जरूरत होगी स्टारशिप में रीफ्यूलिंग होगी. उसके बाद दोनों अपनी गंतव्य पर निकल जाएंगे. (फोटोः NASA)
चांद पर फिर इंसान भेजेगा NASA, ये तीन कंपनियां बनाएंगी स्पेस क्राफ्ट
  • 9/9
नासा के मानव अन्वेषण और संचालन मिशन निदेशालय के सहयोगी प्रशासक डगलस लोवरो ने कहा कि हम बिलकुल सही रास्ते पर हैं. हम राष्ट्र के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सर्वश्रेष्ठ कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहे हैं. हमारे पास आने वाले 10 महीनों में बहुत काम है. (फोटोः NASA)
Advertisement
Advertisement
Advertisement