scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

500 करोड़ रुपये से अधिक में बिकी एक JPEG फाइल, बना रिकॉर्ड

Beeple Digital art
  • 1/6

अमेरिकी आर्टिस्ट बीपल की एक तस्वीर की डिजिटल फाइल (JPG फाइल) 503 करोड़ रुपये में बिकी है. असल में यह तस्वीर विभिन्न तस्वीरों का डिजिटल कोलाज है. नीचे आप कोलाज में शामिल कुछ चुनिंदा फोटोज को देख सकते हैं. खास बात ये है कि इस कोलाज का कोई फिजिकल वर्जन उपलब्ध नहीं है. (फोटो- AP)

Beeple Digital art
  • 2/6

ब्रिटेन की ऑक्शन कंपनी क्रिस्टी के जरिए कोलाज की नीलामी की गई है. इस कोलाज का नाम रखा गया है 'Everydays: The First 5,000 Days'. नीलामी के लिए करीब दो हफ्ते तक इस कोलाज को ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया था. (फोटो- Reuters)

Beeple Digital art
  • 3/6

कोलाज की शुरुआती कीमत महज 7200 रुपये रखी गई थी. बता दें कि आजकल ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल चीजों को यूनिक आइटम में बदल दिया जाता है और फिर ऊंचे दामों पर इनकी बिक्री की जाती है. ऐसी डिजिटल संपत्ति को Non-Fungible Token (NFT) कहा जाता है. अब बीपल का कोलाज, सबसे महंगा NFT बन गया है. वहीं, पिछले महीने बीपल के एक वीडियो को भी ऊंची कीमत में खरीदा गया था. 10 सेकंड के वीडियो की बिक्री करीब 48 करोड़ रुपये में हुई थी. (फोटो- Reuters)

Advertisement
Beeple Digital art
  • 4/6

बीपल के इस कोलाज में कुल 5,000 तस्वीरों को शामिल किया गया है. इन तस्वीरों को बीते 13 साल के दौरान तैयार किया गया है. बीपल एक दिन में सिर्फ एक तस्वीर तैयार किया करते थे. (फोटो- Reuters)

Beeple
  • 5/6

बीपल के इस कोलाज में कुल 5,000 तस्वीरों को शामिल किया गया है. इन तस्वीरों को बीते 13 साल के दौरान तैयार किया गया है. बीपल एक दिन में सिर्फ एक तस्वीर तैयार किया करते थे. (फोटो- AFP)

Beeple Digital art
  • 6/6

वहीं, बीपल के तस्वीर को 503 करोड़ रुपये में खरीदने वाले व्यक्ति के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. बीपल, पॉप स्टार जस्टिन बीबर, केटी पेरी के साथ भी काम कर चुके हैं. बीपल अपनी तस्वीरों में 21वीं शताब्दी की जिंदगी को दर्शाते हैं. इंस्टाग्राम पर बीपल के करीब 20 लाख फॉलोअर्स हैं. (फोटो- Reuters)

Advertisement
Advertisement