हरियाणा के मेवात में भीड़ द्वारा आसिफ नाम के युवक की हत्या के बाद अब इस मामले पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है. AIMIM पार्टी के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मृत युवक को श्रद्धांजलि देते हुए हरियाणा की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
असदुद्दीन ओवैसी ने आसिफ की मौत को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'अल्लाह आसिफ के परिवार को सब्र और शिफा दे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चरमपंथी हिंदुत्ववादी आपके नियंत्रण से बाहर हो गए हैं. आपके शासन ने ऐसे असभ्य जानवरों का हौसला बढ़ाया है क्योंकि वे जानते हैं कि उन्हें इसका परिणाम नहीं भुगतना होगा. गुंडों को गिरफ्तार करो और उन्हें न्याय दिलाओ.'
बता दें कि 16 मई को रात के करीब 9 बजे हरियाणा के मेवात में 25 साल के युवक की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया. वारदात में शामिल हत्यारोपी बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जानकारी के मुताबिक मेवात का रहने वाला आसिफ नाम का युवक अपने 2 चचेरे भाईयों के साथ अपनी बहन के घर से वापस लौट रहा था. रास्ते में दूसरे युवकों के एक गुट ने उस पर हमला कर दिया और उसे लाठी और सरिया से बुरी तरह पीटा.
भीड़ द्वारा पीटकर हत्या किए जाने के बाद ग्रामीणों ने बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को मुख्य सड़क को जाम कर दिया. पुलिस जब मौके पर जाम खुलवाने पहुंची तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी.