scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बिरयानी में एक्स्ट्रा लेग पीस नहीं मिला तो मंत्री को ट्वीट, ओवैसी का रिप्लाई- तुरंत मदद करो!

Biryani lover
  • 1/8

हैदराबाद के एक बिरयानी प्रेमी ने जो हरकत की, उसने सभी को हैरान कर दिया है. इस शख्स के पास जब Zomato से ऑर्डर के बाद आई बिरयानी में लेग पीस कम निकले, तो सीधे मंत्री को ट्वीट कर दिया. इस ट्वीट के बाद बिरयानी पर शुरू हुई चर्चा सांसद असदुद्दीन ओवैसी तक जा पहुंची, तो वहां से भी तुरंत ही रिप्लाई मिला. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Biryani lover
  • 2/8

आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव द्वारा कोरोना महामारी को लेकर व्यवस्थाएं सुधारने और लोगों की लगातार मदद करने का काम किया जा रहा है, तो इस दौरान हैदराबाद के बिरायानी प्रेमी के ट्वीट ने उन्हें भी हैरान कर दिया. दरअसल थोटाकुरी रघुपति नाम के ट्विटर यूजर ने हैदराबादी बिरयानी को लेकर व्यथित मन से जोमैटो और केटी रामा राव को अपनी परेशानी के बारे में ट्वीट किया. (फोटो- ट्विटर)

Biryani lover
  • 3/8

रघुपति ने जोमैटो और केटी रामा राव को टैग करते हुए ट्वीट किया कि 'मैंने एक्स्ट्रा मसाला और लेग पीस के साथ चिकन बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे इसमें से कुछ भी नहीं मिला, क्या यह लोगों की सेवा करने का तरीका है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Biryani lover
  • 4/8

ये ट्वीट सुर्खियों में उस समय आ गया, जब मंत्री ने इस पर जवाब देते हुए रीट्वीट किया और पूछा कि 'मैं इस ट्वीट में क्यों टैग हूं, इसमें आप मुझे क्या करने की उम्मीद कर रहे हैं?'  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

 

Biryani lover
  • 5/8

ट्विटर पर चल रही बिरयानी में लेग पीस की चर्चा को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी कूद पड़े. उन्होंने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा कि "KTR के कार्यालय को तुरंत जवाब देना चाहिए, यह कहना चाहिए कि मंत्री जी और उनकी टीम इस महामारी के दौरान लोगों की चिकित्सा आवश्यकताओं का जवाब दे रही है." (फोटो- ट्विटर)

Biryani lover
  • 6/8

हालांकि, जैसे ही ट्विटर पर बिरयानी की चर्चा बढ़ी, तो रघुपति ने ट्वीट को हटा दिया, हालांकि ट्वीट डिलीट होने तक 3,000 से ज्यादा लोग उस पर लाइक बटन दबा चुके थे. बिरयानी पर हुई इस ट्विटरबाजी के बाद चर्चा जोरों पर है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

Biryani lover
  • 7/8

लोगों द्वारा रीट्वीट कर इस मामले में चुटकियां ली जा रही हैं. ए​क ट्विटर यूजर नलिन मेहता ने लिखा है कि 'अच्छी बिरयानी प्राप्त करना वास्तव में राष्ट्रीय महत्व का विषय है'  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

 

Biryani lover
  • 8/8

एक अन्य ट्विटर यूजर जावेद ने लिखा है कि 'हैदराबाद में हम अपनी बिरयानी को लेकर गंभीर हैं'  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images) 

 

Advertisement
Advertisement