scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

Junagadh: यहां है एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे, पहले चढ़नी पड़ती थीं 10 हजार सीढ़ियां

एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे (फोटो आजतक)
  • 1/5

कोरोना महामारी के बीच लोग दिवाली की छुट्टियों के पहले ही घूमने निकल पड़े हैं, ऐतिहासिक शहर जूनागढ़ में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. यहां एशिया का सबसे बड़ा रोप वे लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. रोप वे में बैठकर गिरनार पर्वत के नजारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. बता दें कि पहले इस पर्वत पर पहुंचने के लिए लोगों को 10,000 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती थीं. 

(इनपुट- भार्गवी जोशी)

एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे (फोटो आजतक)
  • 2/5

गिरनार पर्वत की चढ़ाई हर किसी के लिए संभव नहीं थी, बूढ़े और बच्चों के लिए तो गिरनार पर चढ़ाई एक सपना थी. पर अब इस पर्वत की चोटी पर मां अम्बाजी के दर्शन करना हर किसी के लिए संभव हो चुका है.

एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे (फोटो आजतक)
  • 3/5

रोप वे के इंचार्ज दिनेश पुरोहित कहते हैं कि एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं और सबसे मॉर्डन टेक्नोलॉजी से बने इस रोप वे का आनंद लेने के लिए 24 अक्टूबर से अभी तक 20,000 पर्यटक आ चुके हैं. हर कोई खुश होकर लौट रहा है.

Advertisement
एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे (फोटो आजतक)
  • 4/5

लोगों को अभी तक 10,000 सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल लगता था तो दूर से देखते थे और अब गिरनार पर चढ़कर पूरा जूनागढ़ देखने का मजा ले रहे हैं.  
 

एशिया का सबसे बड़ा रोप-वे (फोटो आजतक)
  • 5/5

पयर्टक रामभाई ने बताया कि 40 साल पहले एक बार गया था. उसके बाद गिरनार रोप वे बना तो मां अम्बाजी के दर्शन कर सका. मेरे दोनों घुटनों का ऑपरेशन किया गया है. शायद में वहां कभी नहीं जा पाता. पर ये रोप वे अच्छा बनाया है. थोड़ा महंगा है पर मजा काफी आया.

Advertisement
Advertisement