धरती के ऊपर पांच एलियन स्पेस शिप देखने का दावा किया गया है. इन्हें देखा है इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने. एस्ट्रोनॉट्स को रूस में कॉस्मोनॉट्स कहते हैं. इवान ने इन पांच एलियन स्पेस शिप यानी यूएफओ (UFO) को धरती के दक्षिणी गोलार्द्ध के ऊपर कुछ सेकेंड्स के लिए देखा. (फोटोः UFO/Ivan Vagner)
जब ISS अटांर्कटिका के ऊपर से गुजर रहा था, तब इवान टाइमलैप्स वीडियो बना रहे थे. उसी समय अरोरा ऑस्ट्रेलिस (साउर्दन लाइट्स) पांच अनजानी रोशनी दिखाई दी. ये एकसाथ चल रही थीं. पहले दो, फिर तीन, फिर चार इसके बाद पांचों एकसाथ दिखाई दीं और गायब हो गईं. (फोटोः UFO/Ivan Vagner)
इसके थोड़ी देर बाद सर्दन लाइट्स के आने से ठीक पहले ये अलग-अलग हो गईं. दो स्पेस शिप अलग-अलग जगहों से वापस दिखाई दीं. अब इवान वैगनर के वीडियो को जांच के लिए रूसी वैज्ञानिकों के पास भेजा गया है. (फोटोः UFO/Ivan Vagner)
इवान अपने ट्वीट में लिखते हैं कि मैं सर्दन लाइट्स के अलावा कुछ और भी देखा. इस टाइम लैप्स में एक अनोखी चीज भी दिख रही है. उधर, रूसी स्पेस एजेंसी रॉसकॉसमॉस के प्रवक्ता व्लादिमीर यूस्तीमेंको ने वीडियो को अद्भुत बताया है. उन्होंने कहा है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है. (फोटोः UFO/Ivan Vagner)