scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान

थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 1/6
कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए लगातार भारत सरकार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है कि बिना मास्क लगाए घर से बाहर ना निकलें जिसके लिए हमारे पुलिसकर्मी अपने घर परिवार को छोड़कर लोगों के बीच अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 2/6
गुरुवार को मध्य प्रदेश में अशोकनगर के बहादुरपुर थाने में एक बड़ी घटना हुई जिसमें एक युवक को बिना मास्क अंदर आने से रोकने पर पहले तो वह वापस चला गया. लेकिन कुछ देर बाद युवक फिर से थाना परिसर में आया और गालियां देने लगा.
थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 3/6
इस बात पर आरक्षक शाहिद खान ने टोका तो युवक आरक्षक के पास आने की कोशिश करने लगा. आरक्षक ने कहा तुम मास्क नहीं लगाए हो, दूर से बात करो. इसके बाद युवक ने अपने पास रखे हुए चाकू को निकालकर आरक्षक शाहिद खान पर हमला कर दिया.
Advertisement
थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 4/6
आरक्षक ने अपना बचाव किया तो तुरंत ही दूसरा वार उस युवक ने आरक्षक की गर्दन की तरफ किया जिससे आरक्षक का बायां कान कट गया. तुरंत बाद युवक ने फिर से वार किया जिसे आरक्षक ने हाथ से रोका जिससे काफी चोट आई.
थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 5/6
जैसे ही पुलिस आरक्षक को बचाने अन्य आरक्षक राजेश परिहार पहुंचे तो उन पर भी युवक ने हमला कर दिया जिसमें उनके हाथ की उंगली कट गई. घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. कुछ देर बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर उस युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार करने के बाद उस पर मामला दर्ज कर लिया गया.
थाने में बगैर मास्क आने पर रोका तो युवक ने काटा कॉन्स्टेबल का कान
  • 6/6
एसडीओपी स्वाति गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि धीरा चक्र गांव का युवक हल्के आदिवासी जिसकी उम्र करीब 23 साल है. शुरुआती जांच में जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक स्वभाव से सनकी है और किसी चीज की मनाही करने पर आक्रामक हो जाता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि युवक द्वारा जो हमला किया गया वह है केवल सनक की वजह से था या और कुछ कारण भी है.
Advertisement
Advertisement