16 पेज के गारनॉट चैप्टर 5 रिपोर्ट के अनुसार यह आग इतनी तेजी से फैलेगी कि इसपर नियंत्रण करना मुश्किल हो जाएगा. साराह पर्किंस कर्कपैट्रिक ने बताया कि जो बातें उस रिपोर्ट में लिखी गई थी वही बातें अब सभी लोग देख रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में तापमान बढ़ने के दो कारण हैं. पहला इंडियन ओशन डाइपोल जो गर्म पानी और भांप को ऑस्ट्रेलिया से खींच लेता है. दूसरा साउदर्न एन्यूलर मोड जो ऑस्ट्रेलिया में गर्म, सूखी हवाओं का बहाव बढ़ाता है. (फोटोः AP)