ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग अब पूरे विश्व पर असर डालने लगी है. पहले ऑस्ट्रेलिया की आग का धुआं 2000 किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड पहुंची थी. अब तो यह दक्षिण अमेरिकी देशों तक पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों की आग से निकला धुआं करीब 12 हजार किलोमीटर दूर स्थित चिली, ब्राजील और अर्जेंटीना तक पहुंच गया है. अमेरिकी मौसम विज्ञान संस्था नेशनल ओशियानिक एयमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) द्वारा जारी तस्वीर में यह साफ दिखाई दे रहा है कि चिली, ब्राजील और अर्जेंटीना के आसमान पर धुएं का गुबार है. आम दिनों में यहां आसमान साफ सुथरा रहता है. (फोटोः NOAA)