दो हफ्ते पहले एक्सीडेंट में घायल हुई मां
दो हफ्ते पहले ऑस्ट्रेलिया में फैली आग से बचने के लिए कोआला मां लिजी सड़क से भाग रही थी तभी किसी कार से उसे टक्कर लग गई. वह थोड़ी जली भी थी. लेकिन इस दौरान उसने फैंटम को कुछ नहीं होने दिया. इसके बाद दोनों को तत्काल ऑस्ट्रेलिया जू वाइल्डलाइफ अस्पताल लाया गया. इस अस्पताल को ऑस्ट्रेलिया के विख्यात जीव संरक्षक स्टीव इरविन ने बनाया था. (फोटोः Ben Beaden/Australia Zoo)