scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शीर्षासन के दौरान ब्रेस्टफीडिंग करा रही थीं ओलंपिक चैंपियन, ट्रोल हुईं तो दिया करारा जवाब

torah bright breastfeed
  • 1/8


ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक चैंपियन टोरा ब्राइट अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद से चर्चा में हैं. दरअसल ब्राइट ने एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में वे शीर्षासन करते हुए अपने बेटे को ब्रेस्टफीड करा रही हैं. ब्राइट के इस फोटो के वायरल होने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है जिसका ओलंपिक स्टार ने भी जवाब दिया है. 

torah bright breastfeed
  • 2/8


ब्राइट ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल विंटर ओलंपियन में शुमार की जाती हैं. उन्होंने मदर्स डे के मौके पर अपने बेटे के साथ कई तस्वीरें शेयर की थीं. हालांकि ब्रेस्टफीडिंग से जुड़ी तस्वीर देखकर कई लोगों नें उन्हें ट्रोल भी किया था. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जो उन्हें काफी सपोर्ट कर रहे थे.

torah bright breastfeed
  • 3/8

एक शख्स ने ब्राइट की तस्वीर को लेकर लिखा कि क्या ये जरूरी है कि लोग जो भी दिन भर में काम करें, उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें?  वही एक शख्स का कहना था कि मैं समझ सकता हूं कि मां बनना एक खूबसूरत एहसास है लेकिन मैं भी अपने जीवन के हर लम्हे की तस्वीरें तो नहीं डालता हूं. 

Advertisement
torah bright breastfeed
  • 4/8


कई लोगों ने ब्राइट को एक ओलंपियन होने के नाते गैर-जिम्मेदार भी बताया. हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो ब्राइट के सपोर्ट में आए. एक शख्स का कहना था कि वो एक सफल ओलंपियन, पत्नी और मां है और वो किसी भी तरीके से अपने बच्चे को खतरे में नहीं डाल रही है. जिस किसी को ब्राइट का कंटेंट पसंद नहीं है वो उन्हें अनफॉलो कर सकता है. 
 

torah bright breastfeed
  • 5/8

वही ब्राइट ने भी इस मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वे ट्रोल्स के मैसेज पढ़कर काफी दुखी हो गई थीं. उन्होंने कहा कि वे किसी की तारीफ नहीं पाना चाहती थीं बल्कि वे अपने पोस्ट के सहारे मदरहुड को सेलेब्रेट करना चाहती थीं. उन्होंने कहा कि हर किसी का अलग नजरिया होता है लेकिन मैं जानती हूं कि मातृत्व से ज्यादा पवित्र कुछ नहीं है. 

torah bright breastfeed
  • 6/8

गौरतलब है कि 34 साल की टोरा ब्राइट ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल स्नोबोर्डर एथलीट्स में शुमार की जाती हैं. वे ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल विंटर ओलंपियन हैं. वे दो बार एक्स गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, तीन बार यूएस ओपन विनर रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने तीन बार वर्ल्ड सुपरपाइप चैंपियनशिप जीती है और दो बार ग्लोबल ओपन चैंपियन रही हैं.

torah bright breastfeed
  • 7/8

वे इसके अलावा पूर्व टीटीआर वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं. साल 2014 में ब्राइट पहली ओलंपिक एथलीट बनी थीं जिन्होंने स्नोबोर्ड की तीनों विधाओं- हाफपाइप, स्लोप स्टायल और बॉर्डर क्रॉस में क्वालीफाई किया था. उन्होंने एंगस थॉमसन से शादी रचाई है जो खुद भी एक प्रोफेशनल स्नोबोर्डर हैं. 

torah bright breastfeed
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: Torah Bright इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement