scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऑस्ट्रेलिया की महिला नेता ने यौन शोषण पर सुनाया जोक, बवाल होने पर मांगी माफी

Teena mcqueen comment controversy
  • 1/5


ऑस्ट्रेलिया में कुछ समय पहले एक महिला ने आरोप लगाया था कि उनके साथ 2019 में संसद भवन में रेप किया गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त प्रदर्शन हुए थे और पीएम स्कॉट मॉरिसन को माफी मांगनी पड़ी थी. अब मॉरिसन की ही पार्टी की वाइस प्रेसीडेंट टीना मेक्कवीन के एक बयान को लेकर जबरदस्त विवाद हो रहा है. 

Teena mcqueen comment controversy
  • 2/5


एक स्थानीय मीडिया आउटलेट द एज ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी जिसमें लिखा गया है कि सत्तारूढ़ रूढ़िवादी लिबरल पार्टी की वाइस प्रेसीडेंट टीना मेक्कवीन ने अपनी पार्टी के कई लोगों से ये बात कही थी कि 'वे यौन शोषण का शिकार होने के लिए किसी को मार भी सकती हैं.'  टीना ने हालांकि अपने इस बयान को लेकर माफी मांग ली है. 
 

Teena mcqueen comment controversy
  • 3/5

उन्होंने इस बयान पर विवाद होने के बाद सफाई दी है. टीना ने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने ये कमेंट एनएसडब्ल्यू ब्रांच के नए कोड ऑफ कंडक्ट को लेकर किया था. उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब मेरी उम्र को लेकर था. जाहिर है हर इंसान की उम्र बढ़ती रहती है और मेरी उम्र में महिलाओं का यौन शोषण नहीं होता है.

Advertisement
Teena mcqueen comment controversy
  • 4/5

टीना ने आगे कहा कि इसलिए मेरे हिसाब से उस कमेंट में कोई कुतर्क नहीं था. हालांकि इसके बावजूद मैंने माफी मांग ली है और मैंने अपने इस बयान पर खेद भी जताया है. साफ है कि मैं इस तरह के संवेदनशील मामलों को लेकर हल्के में बात नहीं करूंगी फिर चाहे मैं अपने बारे में ही बात क्यों ना कर रही हूं. 

Teena mcqueen comment controversy
  • 5/5


गौरतलब है कि इसी साल फरवरी महीने में एक महिला ने आरोप लगाया था कि दो साल पहले रक्षा मंत्री लिंडे रेनॉल्ड्स के कार्यालय में बलात्कार हुआ था और इस अपराध को अंजाम मॉरिसन की लिबरल पार्टी के कार्यकर्ता ने दिया था. महिला ने मीडिया को बताया कि उसने उसी साल अप्रैल की शुरुआत में पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी, लेकिन उसने अपने करियर को देखते हुए औपचारिक शिकायत ना करने का फैसला किया था.

Advertisement
Advertisement