scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ओलंपिक खिलाड़ी ने किया खुलासा, कंडोम की मदद से मिला मेडल!

condom kayak
  • 1/8

ऑस्ट्रेलिया की ओलंपिक कांस्य और रजत पदक विजेता जेसी फॉक्स टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं लेकिन उनके फैंस को शायद ही अंदाजा होगा कि ये लोकप्रिय एथलीट कैनो स्लेलम में इस्तेमाल होने वाले कायक बोट (कश्ती) को ठीक करने के लिए कॉन्डम की इस्तेमाल करती हैं. 

condom kayak
  • 2/8

फॉक्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया़ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फॉक्स के क्रू का एक सदस्य उनकी इस कश्ती को ठीक करने की कोशिश कर रहा है. कुछ देर बाद वो इसे ठीक करने के लिए कॉन्डम का इस्तेमाल भी करते हुए देखा जा सकता है. 
 

condom kayak
  • 3/8

फॉक्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- मुझे उम्मीद है कि आप लोग शायद नहीं जानते होंगे कि एक कॉन्डम को कायक बोट्स को रिपेयर के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कार्बन को काफी स्मूद फिनिश देता है. फॉक्स का ये वीडियो फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है और इस घटना के बाद वे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहीं.  

Advertisement
condom kayak
  • 4/8

27 साल की फॉक्स सिडनी से ताल्लुक रखती हैं और वे  टोक्यो ओलंपिक के कैनोन स्लेलम इवेंट में 106.73 टाइम के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. फॉक्स इस ओलंपिक्स में गोल्ड की उम्मीद लगा रही थी. यही कारण है कि वे इस इवेंट के खत्म होने के बाद काफी ज्यादा निराश नजर आई थीं. हालांकि उनका एक इवेंट अभी बचा हुआ है. 

condom kayak
  • 5/8

हालांकि वे इस रेस में वे फास्टेस्ट थीं लेकिन टाइम पेनल्टी के चलते उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. गौरतलब है कि फॉक्स तीन बार की कैनोन स्लेलम K1 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2012 में लंदन ओलंपिक्स में सिल्वर पदक हासिल किया था. इसके अलावा वे साल 2016 में हुए रियो ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही थीं. 
 

condom kayak
  • 6/8

गौरतलब है कि फॉक्स के पेरेंट्स भी ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले चुके हैं. उनके पिता रिचर्ड ने ग्रेट ब्रिटेन के लिए साल 1992 में हुए बार्सिलोना ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया था. वे पांच बार के विश्व चैंपियन थे और उन्होंने बार्सिलोना ओलंपिक गेम्स में चौथा स्थान हासिल किया था. 

condom kayak
  • 7/8

फॉक्स की मां मरियम ने फ्रांस के लिए साल 1992 के बार्सिलोना ओलंपिक्स और साल 1996 में हुए अटलांटा ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लिया था. उन्होंने अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने में भी कामयाबी पाई थी. वे दो बार विश्व चैंपियन रह चुकी हैं. फॉक्स के माता-पिता भी कैनो स्लेलम एथलीट रहे हैं. 

condom kayak
  • 8/8

(सभी फोटो क्रेडिट: getty images) 

 

Advertisement
Advertisement