scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए

गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 1/10
ऑस्ट्रेलिया की पूर्व सुपरकार ड्राइवर और रेसर ने रेसिंग छोड़ कर एडल्ट इंडस्ट्री यानी पॉर्न की दुनिया की तरफ रूख कर लिया है. अब वो रेसिंग के बजाय पॉर्न इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. खुश भी हैं. कहती हैं कि रेसिंग में पैसा नहीं था. गरीबी की हालत हो गई थी. अब एडल्ट इंडस्ट्री में नाम, दाम और काम तीनों मिल रहे हैं. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)
गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 2/10
25 वर्षीय रेनी ग्रेसी ने सुपरकार रेसिंग में अपना करियर छोड़कर पॉर्न इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया. पिछले हफ्ते उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ये मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन फैसला था. इसने मेरी लाइफस्टाइल ही बदल दी है. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)




गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 3/10
रेनी कहती हैं कि उनके इस काम में उनके घर वाले भी सपोर्ट करते हैं. रेना ने बताया कि मेरे पापा को मुझपर गर्व है. क्योंकि अब मैं पूरे घर की आर्थिक रूप से मदद कर पा रही हूं. पहले मैं परिवार की मदद पैसे से नहीं कर पाती थी. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)
Advertisement
गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 4/10
रेनी ने बताया कि पैसों की कमी की वजह से मुझे मोटर स्पोर्ट छोड़ना पड़ा. रेसिंग में पैसे की कमी थी. परिवार के लिए दिक्कत आ रही थी, इसलिए मैंने ये फैसला लिया. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)


गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 5/10
रेनी ने बताया कि उसने सुपर2सीजन में 17 रेस में भाग लिया. सिर्फ एक रेस में बाहर हुई. बाकी सभी रेस में वो टॉप-10 फिनिशर्स में रही हैं. रेनी ने अपना रेसिंग करियर 2015 में शुरू किया था. तब उन्होंने स्विस ड्राइवर सिमोन डे सिल्वेस्त्रो के साथ पार्टनरशिप की थी. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)
गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 6/10
रेनी कहती हैं कि मैंने रेसिंग छोड़ दी है. लेकिन रेनी दूसरी इंडस्ट्री में रेसिंग करने के लिए उतर चुकी है. मैं पॉर्न इंडस्ट्री में अच्छा नाम भी कमाऊंगी और पैसे भी. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)



गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 7/10
रेनी ग्रेसी कहती हैं कि रेसिंग की दुनिया में सीजनल पैसे मिलते थे. मतलब जब रेस होगी तब कुछ पैसे मिलेंगे. काम भी कम होता था. लेकिन अब पॉर्न इंडस्ट्री में हर हफ्ते रेनी 25 हजार डॉलर यानी 18.88 लाख रुपए कमा रही हैं. यानी महीने में 75.52 लाख रुपए. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)
गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 8/10
रेनी कहती है कि मैं इतनी जल्दी मोटरस्पोर्ट्स नहीं छोड़ती लेकिन 2017 में मुझे ड्रैगन रेसिंग से पांच राउंड के बाद हटा दिया गया. उससे मेरा मन खराब हो गया और मैंने सोचा कि अब काम बदल दिया जाए. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)


गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 9/10
रेनी ग्रेसी ने अपनी वेबसाइट बनाई है. जहां पर वो अपनी तस्वीरों और वी़डियो के बदले पैसे चार्ज करती हैं. इस समय रेनी जितने पैसे कमा रही हैं, उससे बहुत खुश हैं. कहती हैं कि इससे मैं हर वो सामान खरीदूंगी जो मुझे चाहिए. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)



Advertisement
गरीबी के चलते रेसिंग ड्राइवर बनी पॉर्न स्टार, अब कमा रही लाखों रुपए
  • 10/10
रेनी ने बताया कि जब मैंने ये काम शुरू किया तो थोड़ी हिचक रही थी. लेकिन पहले एक हफ्ते में ही मैंने 18.88 लाख रुपए कमाए तो मुझे लगा कि इस इंडस्ट्री में पैसा भी है और नाम भी. इसके बाद से मैंने अपना काम तेजी से शुरू किया. (फोटोः इंस्टाग्राम/रेनी ग्रेसी)
Advertisement
Advertisement