scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पुलिस के सामने किया Fart, महीनों चला केस और अब हुआ जुर्माना

farting
  • 1/5

ऑस्ट्रिया में एक शख्स को पुलिस के सामने Fart (गैस छोड़ना) भारी पड़ा. इसके लिए उस पर पुलिस ने  45 हजार  रुपये का जुर्माना लगा दिया. मामला जून 2020 का है जिस पर कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. कोर्ट ने उसे थोड़ी राहत दी है. उसे अब करीब 9000 रुपये जुर्माना देना होगा..

farting
  • 2/5

घटना पिछले साल उस वक्त की है जब विएना में एक आदमी पार्क में अपने दोस्तों के साथ बैठा था. उसी दौरान वहां पुलिस अधिकारी रूटीन चेकिंग के लिए पहुंच गए. पुलिस से बातचीत के दौरान ही उस शख्स ने ये हरकत (Fart) कर दी.
 

fart
  • 3/5

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति पार्क में बने बेंच से उठा और अधिकारियों को देखकर जानबूझकर उसने जोर से Fart किया. इसके बाद, पुलिस अधिकारियों ने उस पर सार्वजनिक अभद्रता का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement
farting
  • 4/5

ऑस्ट्रिया के उस व्यक्ति ने जुर्माने की राशि को कोर्ट में चुनौती दी. उसने तर्क दिया कि पेट फूलना और गैस निकलना एक जैविक प्रक्रिया थी, और भले ही यह एक जानबूझकर किया गया कार्य हो, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए इसे  उसके मौलिक अधिकार के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए.

farting
  • 5/5

अदालत ने जुर्माने की रकम को 500 यूरो से घटाकर 100 यूरो (लगभग 9,000 रुपये) कर दिया. यह निर्णय अदालत ने उस व्यक्ति की वित्तीय स्थिति और पिछले आपराधिक रिकॉर्डों पर विचार करने के बाद दिया. अदालत ने यह भी कहा कि fart को समाज में स्वीकार किया जाता है तो भी यह अभिव्यक्ति के रूप में शालीनता की सीमाओं को पार करता है.
 

Advertisement
Advertisement