scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो

अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो
  • 1/5

राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में विकास और व्यवस्थाओं की पोल खोलने वाला हादसा हुआ. सचिवालय से एक किलोमीटर दूर चौमूं सर्कल पर शनिवार सुबह अचानक से सड़क में गड्ढा हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो
  • 2/5

सड़क पर अचानक हुए 25 फीट गहरे और 30 फीट चौड़े गड्ढे में एक ऑटो और उसमें सवार महिला जा गिरे. हादसा इस रफ्तार से हुआ कि ऑटो वाले को संभलने का मौका ही नहीं मिला और ऑटो चालक व महिला घायल हो गए.

अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो
  • 3/5

हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर एक सुरक्षा गार्ड और कुछ ऑटो वाले पहुंचे और ऑटो को चालू करने में इस्तेमाल होने वाली रस्सी को बांध कर महिला व ड्राइवर को बाहर निकाला गया. इसके बाद दोनों को अस्पताल भर्ती कराया.
 

Advertisement
अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो
  • 4/5

बाद में जेसीबी से ऑटो को बाहर निकाला गया. चौमूं सर्कल वाली सड़क बहुत ज्यादा व्यस्त सड़कों में से एक है. यदि दिन के वक्त ऐसा हादसा होता हो काफी ज्यादा नुकसान हो सकता था. 

 

अचानक बीच सड़क में हुआ 25 फीट गहरा गड्ढा, महिला यात्री के साथ गिरा ऑटो
  • 5/5

इस घटना से लोग बहुत आक्रोश में हैं और सिस्टम के खोखलेपन की धज्जियां उड़ा रहे है. लोगों का कहना है कि अधिकारी ऊपर से पेंचवर्क करा कर औपचारिकता पूरी करते हैं. आगे ऐसे हादसे न हो, इसलिए पूरी जांच होने चाहिए.

Advertisement
Advertisement