scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ

इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख
  • 1/5
सोशल मीडिया पर 1 लाख रुपये में बने एक घर की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. खास बात यह है कि इस घर को जहां चाहें, वहां ले जा सकते हैं.
इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख
  • 2/5
दरअसल, यह घर एक ऑटोरिक्शा को मॉडिफाइ कर बनाया गया है. इस घर को बनाने वाले हैं तमिलनाडु के रहने वाले 23 साल के अरुण प्रभु.
इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख
  • 3/5
इस घर में बेडरूम, लिविंग रूम, किचन के साथ टॉयलेट भी है. इस घर में दो लोग बड़े आराम से रह सकते हैं. खुली हवा में बैठने का मन है तो एक आरामदायक कुर्सी भी ऑटो की छत पर रखने की व्यवस्था है.

View this post on Instagram

Super stoked to finally reveal a project that has been in the works! SOLO 01. A stunning, utilitarian design of a Portable / Detachable housing system. This ingenious small space design transforms a customized 3 wheeler into a comfy Mobile home / Commercial space.We’ve maximized the total 6’x6’ to give you value that isn’t minimalist but fully utilitarian.The concept is the fruit of research into actual needs; we’ve outwitted complex challenges with simple solutions. Unveiling our first prototype ! As Clare Booth said “Simplicity is the ultimate sophistication” #thebillboardscollective #billboards #tinyarchitecture #portablehouse #autorickshawhouse #desicaravan #compactliving #slumhousing #smallscalearchitecture #india #architecture #design #sustainable #nomad #hippies #affordablefashion #vanlife #vanlifediaries #vanlifeindia #campervan #autolife #vanlifecamper #vanlifejournal #vanlifedistrict

A post shared by The BILLBOARDS® Collective. (@the.billboards.collective) on

Advertisement
इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख
  • 4/5
36 वर्ग फीट में बने इस घर में पानी के लिए 250 लीटर का वॉटर टैंक, 600 वॉट का सोलर पैनल लगा है. इस घर में दरवाजे और ऊपर छत पर जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं. 
इस ऑटो में है चलता फिरता घर, बेडरूम-किचन से लेकर है सबकुछ, लागत 1 लाख
  • 5/5
इस घर को पुराने चीजों को रीसाइकल कर बनाया गया है. 5 महीने में बने इस घर की बनावट सबको प्रभावित कर रही है. तमिलनाडु के रहने वाले अरुण ने बेंगलुरु की डिजाइन और आर्किटेक्ट कंपनी बिलबोर्ड के साथ मिल कर इसे बनाया है.
Advertisement
Advertisement