दो चरणों में होगा स्टेशन भवन का निर्माण:
इस
स्टेशन भवन का निर्माण दो चरणों में होगा, प्रथम चरण में प्लेटफॉर्म
संख्या 1,2 और 3 में विकास कार्य, वर्तमान सरकुलेटिंग एरिया का विकास एवं
होल्डिंग एरिया का विकास. दूसरे चरण में नए स्टेशन भवन का निर्माण और अन्य
सुविधाओं का निर्माण कार्य होगा.
इसके अतिरिक्त स्टेशन पर पर्यटक
केंद्र, टैक्सी बूथ, शिशु विहार, वी. आई. पी. लाउंज, सभागार तथा विशिष्ट
अतिथि गृह समेत अनेक अन्य वांछित सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करते
हुए निरन्तर निर्माण विकास कार्य प्रगति पर है.