उत्तर
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आमजन घर में रहकर इस
ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाइव देखें. 4 और 5 को घरों में, देव मंदिरों में
दीप जलाएं, अखंड रामायण का पाठ करें. विगत तीन वर्षों में विश्व ने
अयोध्या की भव्य दीपावली देखी है, अब यहां धर्म और विकास के समन्वय से
हर्ष की सरिता और समृद्धि की बयार बहेगी.