scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अयोध्या: अब इसी 'राम झरोखे' से भक्त देख पाएंगे मंदिर निर्माण

राम मंदिर
  • 1/8

अयोध्या से रामभक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. रामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के दर्शन के लिए जाने वाले दर्शनार्थियों की सबसे बड़ी अभिलाषा रामलला के निर्माणाधीन भव्य मंदिर को देखने की होती है. वह यह देखना चाहते हैं कि अयोध्या का बहुचर्चित राम मंदिर कहां और कैसे बन रहा है?

राम मंदिर निर्माण
  • 2/8

इसको देखते हुए श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उनकी यह अभिलाषा पूरी कर दी है. अब रामलला का दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थी दर्शन मार्ग से ही रामलला का भव्य मंदिर निर्माण होते हुए अपनी आंखों से देख सकेंगे.

राम झरोखा
  • 3/8

कुछ दिन पहले स्थाई सुरक्षा समिति की बैठक में इस पर विचार विमर्श हुआ था, जिसके बाद अब इस पर अमल करते हुए 6 गुणे 8 का राम झरोखा बनाया गया है. इसके लिए दर्शन मार्ग की दीवार को तोड़कर एक लोहे के ग्रिल की खिड़की लगाई गई है, जिसके जरिये दर्शनार्थी अपनी आंखों से राम मंदिर निर्माण होता हुआ देख सकेगे.

Advertisement
राम झरोखा
  • 4/8

इसके लिए दर्शन मार्ग की दीवार को तोड़कर एक लोहे के ग्रिल की खिड़की लगाई गई है, जिसके जरिये दर्शनार्थी अपनी आंखों से राम मंदिर निर्माण होता हुआ देख सकेगे.

राम झरोखा
  • 5/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर का भूमि पूजन किया था. इसके एक साल पूरे होने के अवसर पर राम भक्तों को ट्रस्ट की तरफ से यह तोहफा दिया गया है, जिसके बाद अब रामलला के दर्शन को आने वाले तीर्थ यात्री अब मंदिर निर्माण अपनी आंखों से देख सकेंगे.

राम मंदिर निर्माण
  • 6/8

इसके लिए व्यूप्वाइंट का निर्माण कर दिया गया है. सूत्रों की माने तो ट्रस्ट आने वाले दिनों में इसे और बड़ा बनायेगा, जिससे दर्शनार्थियों को राम मंदिर निर्माण का वेहतर व्यू दिख सके.

राम मंदिर निर्माण
  • 7/8

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने आजतक से कहा, 'राम मंदिर का निर्माण हो रहा है तो दर्शनार्थियों को जिज्ञासा होती है कि मंदिर कैसा बन रहा है, अक्सर दर्शनार्थियों की इच्छा होती थी कि वह राम मंदिर बनता हुआ देखें, कई बार श्रद्धालुओं ने कहा भी कि वह राम मंदिर बनता हुआ देख पाते तो अच्छा होता.'

राम मंदिर निर्माण
  • 8/8

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा, 'लोगों की अभिलाषा को ध्यान में रखते हुए 6x8 का एक जालीदार झरोखा बनाया गया है, जिससे दर्शनार्थी दर्शन मार्ग से ही राम मंदिर निर्माण होता हुआ देखेंगे और उन्हें लगेगा कि रामलला के दर्शन भी हो गए और भव्य राम मंदिर निर्माण होता हुआ भी देख लिए.'
 

Advertisement
Advertisement