अयोध्या
के मंदिरों में भगवान की पोशाक दिन के हिसाब से निर्धारित होती हैं इसी
परंपरा का पालन अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर में भी किया जाएगा. रामलला
के दर्जी भगवत प्रसाद का कहना है कि रामलला के 7 दिन के 7 वस्त्र होते
हैं. रविवार को गुलाबी सोमवार को सफेद, मंगलवार को लाल, बुधवार को हरा,
बृहस्पतिवार को पीला, शुक्रवार को क्रीम कलर और शनिवार को नीला पोशाक
रामलला के बनते हैं.