scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

एक्समूर में 400 साल बाद पहली बार ऊदबिलाव के शावक का हुआ जन्म

Baby beaver born 
  • 1/8

इंग्लैंड के एक्समूर में 400 साल बाद पहली बार ऊदबिलाव के शावक ने जन्म लिया. छोटे शावक को पानी में अपने परिवार के साथ तैरते हुए देख पार्क अधिकारी काफी उत्साहित हैं. कैमरा फ़ुटेज में छह सप्ताह के ऊदबिलाव को समरसेट में होल्निकोट एस्टेट के एक बड़े बाड़े में अपनी मां के साथ फैमिली लॉज में तैरते हुए देखा गया. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 2/8

हालांकि पार्क के अधिकारियों को इस बात की जानकारी पहले ही हो गई थी कि शावक का जन्म जन्म होना है. वसंत ऋतु में नर ने अपनी मांद के आसपास अधिक लकड़ी और वनस्पति को घसीटना शुरू कर दिया था. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 3/8

होल्निकोट एस्टेट के रेंजरों में से एक जैक सिविटर ने कहा कि युवा ऊदबिलाव के जन्म से पहले "मादा ने भी अपनी सामान्य आदतों को बदल लिया था और नर ऊदबिलाव को अकेले काम करने के लिए छोड़ दिया था."  (फोटो/Getty images)

Advertisement
Baby beaver born 
  • 4/8

टीवी एडवेंचरर बेयर ग्रिल्स के बाद पहली बार मां का नाम ग्रिल्स रखा गया. रेंजर्स ने कहा कि वे यह देखकर विशेष रूप से प्रसन्न थे कि मादा के पास एक शावक था, क्योंकि वह कम उम्र में अनाथ हो गई थी. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 5/8

उन्होंने बताया कि युवा ऊदबिलाव अपने स्वयं के क्षेत्र का निर्माण करने के लिए जाने से पहले लगभग दो साल तक अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 6/8

नेशनल ट्रस्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर बेन एर्डली ने कहा कि "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि ऊदबिलाव बहुत कुछ कर रहे हैं जो हम संरक्षण और भूमि प्रबंधन के मामले में देखना चाहते हैं. वे प्राकृतिक प्रक्रियाओं में मदद कर रहे हैं और कई अन्य वन्यजीवों के लिए अवसर प्रदान कर रहे हैं. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 7/8

बता दें 16वीं शताब्दी में ब्रिटेन में बीवर का उनके मांस, फर और गंध ग्रंथियों के लिए तेजी से शिकार किया गया, जिसकी वजह से ये विलुप्त होने की कगार पर पहुंच गए. लेकिन 2000 के दशक की शुरुआत से कई साइटों पर इनके संरक्षण को लेकर फिर कार्य शुरू हुआ. (फोटो/Getty images)

Baby beaver born 
  • 8/8

नेशनल ट्रस्ट के रिवरलैंड्स के तहत ऊदबिलाव के संरक्षण को लेकर बढ़े स्तर पर प्रयास शुरू किये गए, जिसका उद्देश्य यूके की नदियों में जैव विविधता को बढ़ाना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटना है. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement