कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसे फनी वीडियोज वायरल हो जाते हैं कि उसे देखकर किसी का भी मन प्रसन्न हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी का बच्चा तालाब के किनारे खड़ा होकर पानी पीना सीख रहा है.
दरअसल, Sheldrick Wildlife नामक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा है, '2 साल की अनाथ लारो पीने के लिए अपने सूंड का उपयोग करने के लिए संघर्ष करती थी, लेकिन अब उसने कला में पूरी तरह से महारत हासिल कर ली है. वह हमारी नर्सरी की देखभाल में है.'
वीडियो में साफ दिख रहा है कि लारो एक जंगल में तालाब के किनारे खड़ी है. वह पानी में अपनी सूंड डालती है और थोड़ा सा पानी निकालकर अपने मुंह में रखती है. थोड़ा सा पानी पीकर वह दोबारा फिर से तालाब से पानी निकालकर पीती है. अंततः वह पानी पीकर दूसरी तरफ चली जाती है.
लारो की इस क्यूट हरकत पर हर कोई हंस रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर देखते ही देखते कई लोग शेयर करने लगे. यह जमकर वायरल हो रहा है.