scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

माता-पिता पूरी रात मोबाइल पर खेलते रहे गेम, बिस्तर से गिरकर बच्ची की हुई मौत, नहीं चला पता

Baby
  • 1/8

19 महीने की एक बच्ची के माता पिता टीवी देखने और मोबाइल पर गेम खेलने में इस कदर व्यस्त रहे कि उनकी बेटी की मौत हो गई और उन्हें इसका पता तक नहीं चला. बच्ची के बिस्तर से गिरने और चोट लगने की वजह से जान चली गई.  (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Baby
  • 2/8

बच्ची के माता-पिता को इसकी जानकारी भी तब हुई जब वो दोपहर में बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने बच्ची को बेजान पाया. अब इस मामले में कोर्ट ने पिता को दोषी ठहराया है जबकि मां को आरोपों से बरी कर दिया है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Baby
  • 3/8

दरअसल यह मामला 4 साल पुराना (2017) स्कॉटलैंड के उत्तरी लनार्कशायर शहर का है. एक 19 महीने की बच्ची की बिस्तर पर अकेले में मौत हो गई थी. वहीं उसके माता-पिता उस दौरान मोबाइल फोन पर गेम खेलने और पूरी रात टेलीविजन देखने में व्यस्त थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Baby
  • 4/8

अगली दोपहर 3 बजे 19 महीने की बच्ची कीरा कॉनरॉय बेजान पाई गई. उसके माता-पिता को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि उनकी बेटी की मौत हो चुकी है. उन्हें तब इसकी जानकारी हुई जब वो दोपहर को बाहर जाने के लिए तैयार थे. दोनों पत्नी बच्ची को छोड़कर पूरी रात गेम खेलते रहे और सुबह  6.30 बजे सो गए. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Baby
  • 5/8

27 वर्षीय उसके पिता माइकल कॉनरॉय को एयरड्री शेरिफ कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराया जबकि बच्ची की 24 वर्षीय मां किर्स्टी बॉयल ने खुद को दोषी नहीं ठहराए जाने का अनुरोध किया जिसे स्वीकार कर लिया गया. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Baby
  • 6/8

कॉनरॉय ने स्वीकार किया कि वो 'जानबूझकर उसके साथ दुर्व्यवहार, उपेक्षा और उसे इस तरह की हरकतें करते थे ताकि बच्ची को अनावश्यक पीड़ा हो या फिर चोट लगने की संभावना बन जाए.' (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Baby
  • 7/8

आरोप में कहा गया है कि अपनी बेटी की मृत्यु से तीन दिन पहले, कॉनरॉय 'कीरा को पर्याप्त पोषण और तरल पदार्थ देने में विफल रहे और उसे अकेला छोड़ दिया था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
 

Baby
  • 8/8

डेली रिकॉर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कॉनरॉय की पत्नी बॉयल को शाम करीब 5 बजे अपनी बेटी का मृत शरीर मिला, जब वह पति के साथ अपने पिता के घर जाने की तैयारी कर रही थी. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)

Advertisement
Advertisement