यूट्यूब पर वीडियो डालकर लोग रातोरात स्टार बन जाते हैं और इससे पैसे भी कमाते हैं. इसी यूट्यूब पर बच्चों के एक वीडियो ने ऐसा तूफान मचाया कि पुराने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए और सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले वीडियो का नया कीर्तिमान रच दिया.
“बेबी शार्क” नाम का यह वीडियो YouTube पर अब तक का सबसे अधिक बार देखा जाने वाला वीडियो बन गया है. इसे अब तक 7.04 बिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. दक्षिण कोरियाई कंपनी पिंकफॉन्ग द्वारा इसे बनाया गया था.
यूट्यूब के अनुसार इस वीडियो को 12 जनवरी, 2017 को रिकॉर्ड किया गया था. अब तक 7.04 बिलियन व्यूज बटोरे हैं. "बेबी शार्क" को 17 जून, 2016 को अपलोड किया गया था. 2 मिनट, 17 सेकंड के लंबे वीडियो में दो बच्चों को एक एनिमेशन के सामने गाते और नाचते हुए दिखाया गया है.
गीत का मूल लेखक कौन है ये अब तक साफ नहीं हुआ है. यह एक नर्सरी कविता पर आधारित बताया जाता है. लेकिन 10 वर्षीय कोरियाई-अमेरिकी गायक होप सेगाइन द्वारा रिकॉर्ड किए जाने के बाद यह एक वैश्विक वीडियो बन गया जिसे बच्चों से लेकर बड़ों ने काफी पसंद किया.
यह गीत इतना लोकप्रिय हो गया है कि पिछले साल, YouTube ने कहा कि वह निकेलोडियन के साथ मिलकर वायरल वीडियो को टीवी सीरीज में बदल सकता है. इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के दौरान थके हुए माता-पिता के लिए यह एक वरदान जैसा है जो लंबे समय से घरों में बंद बच्चों को व्यस्त रखने में सफल हुए.
हालांकि हर कोई इस वीडियो का प्रशंसक नहीं है. पिछले महीने, यह गीत एक विचित्र कानूनी पचड़े में फंस गया था. ओक्लाहोमा के तीन पूर्व जेलकर्मियों पर कैदियों के साथ कथित तौर पर हाथापाई करने और उन्हें दो घंटे तक एक लूप पर "बेबी शार्क" सुनने और सुनने के लिए मजबूर करने को लेकर कैदी क्रूरता का आरोप लगाया गया था.