ये कहावत तो आपने सुनी होगी... देखन में छोटा लगे, घाव करे गंभीर. भारत में विकसित हुई है ऐसी ही एक असॉल्ट राइफल जो बेहद छोटी और घातक है. इस राइफल का नाम है बेबी टार (Baby TAR). यह लैपटॉप के आकार की राइफल है. इसे आप अपने कोट के अंदर भी छिपा सकते हैं. यह दुनिया की सबसे घातक असॉल्ट राइफल AK-47 की गोलियां उगलती है. यह एक मिनट में 700 गोलियां दाग सकती है. आइए जानते हैं इस राइफल की खासियतों के बारे में... (फोटोः संदीप उन्नीथन)
त्रिची ऑर्डनेंस फैक्ट्री (Trichy Ordnance Factory) ने एक बेहद छोटी असॉल्ट राइफल बनाई है. यह AK-47 का छोटा वर्जन है. इसमें से AK-47 की गोलियां भरी जा सकती हैं. यह एक मिनट में 700 गोलियां दागती है. त्रिची ऑर्डनेंस फैक्ट्री साल 2017 से इसका उत्पादन कर रही है. (फोटोः त्रिची ऑर्डनेंस फैक्ट्री)
इस राइफल का नाम रखा गया है बेबी टार (Baby TAR). कुछ समय पहले ही भारतीय सेना ने 9X19 मिलीमीटर की कार्बाइन का प्रदर्शन किया था. उसके बाद यह हथियार आने से भारतीय सेना और सुरक्षाबल नजदीकी लड़ाइयों में इसका सटीकता से उपयोग कर सकते हैं. (फोटोः संदीप उन्नीथन)
पढ़िए भारत की घातक मशीन पिस्टल के बारे में, यहां करें क्लिक
बेबी टार का पूरा नाम है बेबी त्रिची असॉल्ट राइफल (Baby Trichy Assault Rifle). फिलहाल भारतीय सेना के साथ इसके अनाधिकारिक ट्रायल्स चल रहे हैं. कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन में त्रिची ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने इसके दर्जनों प्रोटोटाइप निकाले हैं. इसके कुछ पुराने वर्जन भी है. (फोटोः गेटी)
इसके फिलहाल तीन प्रोटोटाइप मौजूद हैं. हर प्रोटोटाइप ने अब तक 2000 गोलियां दागी हैं बिना रुके. यानी इसकी फायरिंग कैपेबिलिटी बेहद उम्दा है. बेबी टार (Baby TAR) में AK-47 की गोलियां डाली जा सकती हैं. यानी 7.62X39 मिलीमीटर की कार्टिज. यह गोलियां बहुतायत में निर्मित और उत्पादित हो रही हैं. इसलिए इस राइफल के लिए गोलियों की कमी नहीं होगी. (फोटोःगेटी)
इसमें AK-47 की तरह ही 30 राउंड वाली घुमावदार बॉक्स मैगजीन लगती है. इसका बैरल यानी नली 16 इंच से घटाकर 8.3 इंच का कर दिया गया है. इससे इसकी रेंज पर कोई असर नहीं पड़ा. यह 150 मीटर तक सटीक निशाना लगाती है. बेबी टार (Baby TAR) के बट को फोल्ड किया जा सकता है. (फोटोः त्रिची ऑर्डनेंस फैक्ट्री)