scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग

इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग
  • 1/5
आमतौर पर बाजार में गाय का घी 400-500 रुपये किलो मिलता है लेकिन क्या आपको पता है कि उत्तराखंड में एक ऐसी भी गाय है जिसका 1 किलो घी खरीदने के लिए आपको 4 हजार रुपये खर्च करने होंगे. जी हां बाजार में मिल रहे 400 रुपये किलो वाले घी की जगह बद्री नस्ल की गाय के घी के लिए आपको 10 गुना ज्यादा पैसे देने होंगे.
इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग
  • 2/5
दरअसल उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में बद्री नस्ल की गाय पाई जाती और गाय की यह नस्ल वहां तेजी से खत्म हो रही थी. इस नस्ल को बचाने में नरियालगांव पशु प्रजनन केन्द्र की मुहिम रंग लाई और अब इस नस्ल की 140 गायें वहां मौजूद हैं.
इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग
  • 3/5
बद्री गायों से अभी हर दिन करीब 125 लीटर दूध मिलता है और इसे पहले 25 रुपये प्रतिलीटर के हिसाब से बेच दिया जाता था. बाद में पशु प्रजनन केन्द्र ने बद्री गाय के दूध की लैब में सैम्पलिंग कराई तो लैब टेस्ट में बद्री गाय के दूध में ए2 प्रोटीन के साथ अन्य पोषक तत्वों की उपलब्धता और गुणवत्ता के आधार पर पशुपालन विभाग ने इसके दूध को खरीदने के लिए निविदा आमंत्रित की. इसके बाद पशुपालन विभाग ने दूध का पेटेंट कराया जिसके बाद गाजियाबाद की एक कंपनी ने 41 रुपये प्रति किलो की दर से दूध लेना शुरू कर दिया.
Advertisement
इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग
  • 4/5
इस दूध से नरियाल गांव की स्थानीय महिलाएं ही कंपनी के लिए जैविक घी तैयार करने लगीं, जिससे स्थानीय स्तर पर ही उन्हें रोजगार भी मिल गया. इस गाय के घी की मांग को देखते हुए कंपनी ने ऑनलाइन बेचना भी शुरू कर दिया. चूंकि आम घी के मुकाबले इसमें ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए इसकी कीमत 4 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है.
इस गाय का घी बिक रहा 4000 रुपये किलो, हैरत में लोग
  • 5/5
बता दें कि पशुपालन विभाग की सफल पहल के बाद एक बार फिर से लोग बद्री गाय पालने लगे हैं. पहले गांव में लोगों ने बद्री गाय को आवारा छोड़कर अधिक दूध देने वाली जर्सी या फिर दूसरे नस्ल की गायों  को पालना शुरू कर दिया था.
Advertisement
Advertisement