ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार पूरे देश में धूम से मनाया जा रहा है. हालांकि आज के दिन भी श्रीनगर और जम्मू कश्मीर के कई इलाके अशांत हैं. आतंकियों ने इस दिन भी अपनी नापाक हरकत को अंजाम दिया है. जम्मू-कश्मीर में बकरीद के मौके पर कई इलाकों में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है तो आतंकियों ने 2 लोग की हत्या कर दी है.
बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने एक ट्रेनी पुलिसवाले की गोली मार की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी कुलगाम के अवगाम गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ कर बाहर आ रहा था.
सुरक्षाकर्मी का नाम फयाज अहमद बताया जा रहा है. फयाज अहमद अभी तक स्पेशल पुलिस अफसर के तौर पर काम कर रहे थे, हाल ही में उन्हें प्रमोशन मिला था और वह कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात होने वाले थे
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाज भी इस मौके पर भी अपनी हरकत से बाज नहीं आए. श्रीनगर में बुधवार को ईद की नमाज पढ़ने के बाद कुछ लोगों ने पाकिस्तान और ISIS के झंडे लहराए.
इस दौरान वहां पर मौजूद सुरक्षाबलों पर भी पत्थरबाजी भी की.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर में हालात को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा कार्रवाई की भी खबर है. वहीं पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया. बकरीद के मौके पर भी पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन किया गया.
वहीं इससे पहले पुलवामा में देर रात 2 बजे आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर में घुसकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या पर ट्वीट कर कहा- 'बीजेपी कार्यकर्ता शब्बीर अहमद भट की मौत की खबर से बहुत अधिक दुखी हूं. इस कायराना हरकत की घोर निंदा करता हूं.''
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शोपियां के कुंदलन गांव से पूर्व
सैनिक शकूर अहमद के घर से ही अगवा करने की खबर है. सुरक्षाबलों ने सर्च
अभियान शुरू कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ईद की नमाज या किसी और महत्वपूर्ण दिन पर कश्मीर में आईएसआईएस के झंडे फहराए गए हो.
इसके अलावा हासनपोरा में सीआरपीएफ की 30वीं बटालियन पर बाइक पर सवार
आतंकियों ने हमला किया. हालांकि इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
आतंकियों की तलाश हो रही है.
अनंतनाग में भी कई पत्थरबाजों ने पुलिस की गाड़ियों पर पत्थर फेंके.
आपको बता दें कि पत्थरबाजों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.
वहीं सत्यपाल मलिक जम्मू कश्मीर के नए राज्यपाल होंगे. वह राज्य में इस पद पर पिछले 51 साल में नियुक्त किए जाने वाले प्रथम राजनीतिज्ञ होंगे.