scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...

हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...
  • 1/5
आजकल बात सुरक्षा व्यवस्था की हो या फिर शादी या किसी समारोह की हर जगह ड्रोन का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन अमेरिका में सरकारी अधिकारियों को ड्रोन उड़ाना महंगा पड़ा. (सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं)
हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...
  • 2/5
दरअसल, सरकारी काम में इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन को वहां ईगल (बाज) ने झपट्टा मारकर आसमान से गिरा दिया. ईगल के झपट्टे से ड्रोन पूरी तबाह हो गया. जिस ड्रोन को ईगल ने गिरा दिया वो काफी महंगा था. बता दें कि Bald Eagle (ईगल) अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी है.
हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...
  • 3/5
रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में ड्रोन उड़ाकर पर्यावरण की स्थिति की जानकारी ली जा रही थी और ड्रोन जमीन से 162 फीट की ऊंचाई पर आसमान में था. उसी वक्त एक ईगल ने उसे कोई दूसरा पक्षी समझकर हमला शुरू कर दिया.
Advertisement
हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...
  • 4/5
जब तक ड्रोन पायलट कुछ समझ पाते और वहां से ड्रोन को सुरक्षित नीचे लाते उसी वक्त ईगल ने उस पर हमला करना शुरू कर दिया. ईगल के हमले से ड्रोन सीधे धरती पर आ गिरा और पूरी तरह तबाह हो गया. उस ड्रोन की कीमत करीब 995 डॉलर यानी की करीब 70 हजार रुपये थी.
हवा में उड़ रहा था ड्रोन, तभी बाज ने कर दिया हमला और फिर...
  • 5/5
बताया जा रहा है कि ड्रोन को आसमान में गए हुए सिर्फ 7 मिनट ही हुई थे और ईगल के हमले के बाद महज 3.5 सेकेंड में ड्रोन क्रैश कर गया और धरती पर आ गिरा.
Advertisement
Advertisement