भारत में कोरोना वायरस की तरह ही एक और बीमारी फैल रही है. लेकिन इस बीमारी से इंसानों को दिक्कत नहीं होगी, बल्कि केलों की फसल पर बुरा असर पड़ेगा. इसका नाम है बनाना कोविड Banana Covid. वैसे इसे वैज्ञानिक भाषा में फ्यूजेरियम विल्ट टीआर4 (Fusarium wilt TR4) कहते हैं. यह एक प्रकार का फंगस होता है जिससे केले की फसल बुरी तरह से खराब हो जाती है. (फोटोः एएफपी)