scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन

न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 1/6
भारत की ट्रेनों में त्योहारों, छुट्टियों और परीक्षाओं के समय आपने भयानक भीड़ देखी होगी. लोग कई तरह के खतरे उठाकर ट्रेनों में चलते हैं. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां एक विशेष आयोजन के लिए लोग ट्रेनों पर इस तरह से चढ़ जाते हैं कि ट्रेन ही नहीं दिखती. ऐसा लगता है कि लोग ही एकदूसरे पर चढ़कर पटरियों पर दौड़ रहे हैं. आइए जानते हैं इस विशेष आयोजन, वहां की ट्रेन और लोगों के बारे में...(फोटोः AP)
न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 2/6
इस देश का नाम है बांग्लादेश. यहा हज के बाद दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन होता है जहां लाखों की संख्या में मुसलमान आते हैं. यह आयोजन का नाम है विश्व इज्तेमा. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके टोंगी में तुरंग नदी के किनारे होता है यह धार्मिक सम्मेलन. (फोटोः AP)
न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 3/6
इस दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में आने के लिए लोग ट्रेनों का टिकट लेते हैं कि नहीं ये तो नहीं पता लेकिन ट्रेनों की छतों पर, खिड़कियों से लटककर, दरवाजों से झूलकर, इंजन के आगे तक लोग ही लोग दिखाई देते हैं. अभी यह सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक चला. (फोटोः AP)

Advertisement
न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 4/6
इस सम्मेलन में इस्लाम के विभिन्न धार्मिक पक्षों पर चर्चा होती है. इसमें पूरी दुनिया में हज से लौटे मुसलमान शामिल होते हैं. इस आयोजन के लिए 1967 में ढाका के बाहर 160 एकड़ जमीन आवंटित हुई थी. वहीं पर यह सम्मेलन होता है. (फोटोः AP)
न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 5/6
अभी इस सम्मेलन का एक ही हिस्सा पूरा हुआ है. दूसरा हिस्सा 17 से 19 जनवरी को होगा. विश्व इज्तेमा के दूसरे हिस्से में भी लाखों की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है. लोग यहां आने के लिए सिर्फ ट्रेन ही नहीं, बल्कि बस और नावों का भी सहारा लेते हैं. (फोटोः AP)
न पटरी दिखती है-न रेल, ये है दुनिया की सबसे ज्यादा भीड़ वाली ट्रेन
  • 6/6
ट्रेनों में जगह नहीं मिलती तो लोग नावों और स्टीमर से तुंगरी नदी के किनारे आयोजित होने वाले विश्व इज्तेमा में पहुंचते हैं. लोग इस दौरान अपनी जान को जोखिम में डालकर पहुंचते हैं. कई बार लोग ऐसी हरकते करते हैं कि उन्हें चोट लग जाती है या फिर घायल हो जाते हैं. (फोटोः AP)
Advertisement
Advertisement