बांग्लादेश में रविवार को 148 यात्रियों से भरे विमान को हाईजैक करने की कोशिश करने वाले शख्स को मार गिराया गया. पहले ऐसी खबरें आई थी कि आरोपी के पास हथियार थे. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि उसके पास सिर्फ खिलौने वाली बंदूक थी.
सोमवार को पुलिस ने कहा है कि आरोपी के पास कोई गोला-बारुद नहीं था. वह बांग्लादेश का ही रहने वाला था. उसने विमान के कॉकपिट में घुसने की कोशिश की थी. वह लगातार कह रहा था कि वह प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात करना चाहता है.
चिटगांव के पुलिस कमिश्नर ने रॉयटर्स से कहा है कि आरोपी की बॉडी से कोई बम नहीं मिले, बल्कि उसके पास एक टॉय पिस्टल थी. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि वह मानसिक रूप से बीमार था. ऐसा मालूम चला है कि पत्नी से उसके कुछ इश्यू थे. मामले की जांच अभी भी जारी है.
रविवार को सरकार की तरफ से संचालित एयरलाइन्स के दुबई जाने वाले विमान को हाईजैक करने की कोशिश की गई थी. इसके बाद आपात लैंडिंग कराई गई. विमान के उतरते ही सेना, नौसेना और पुलिस ने उसे घेर लिया. विमान से सभी यात्रियों, पायलटों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था.
इससे पहले सेना के मेजर जनरल मतिउर रहमान ने बताया था कि संदिग्ध की पहचान बांग्लादेशी नागरिक महादी के रूप में की गई है. बताया गया था कि अपहरणकर्ता महादी ने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया जिस वजह से कमांडो को कार्रवाई करनी पड़ी जो 8 मिनट तक चली.