बैंक प्रबंधक लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि बैंक का कैशियर रुपये रखने के लिए पेटी लेने अंदर गया था. इतने में एक छोटा बच्चा बैंक के अंदर घुसा और कैश काउंटर से 500 के नोट के दो बंडल उठा कर भागा. जब बच्चा भागा तो लोग चिल्लाए. फिर हमने जांच की तो पता चला कि 10 लाख रुपये मौके से गायब हैं. बच्चा भाग गया, पकड़ में नहीं आया.