scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य

श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य
  • 1/5
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर जिले में श्मशान से अनोखी बारात निकली जिसमें दूल्हा गधे पर बैठा था. दूल्हा भी और कोई नहीं बल्कि नगर पंचायत अध्यक्ष थे. इस अनोखी बारात का रहस्य भी अनोखा है.
श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य
  • 2/5
दरअसल, गधे पर निकाली गई बारात इंदौर से सटे राऊ ग्रामीण क्षेत्र की है, जहां गधे पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिवा डींगु सवार हैं.
श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य
  • 3/5
मॉनसून लगभग समाप्ति के करीब आ चुका है और अब तक इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में आशा के अनुरूप बारिश नहीं हुई है. शिवा डिंगु मानते हैं कि पुरानी मान्यताओं के अनुसार जब गांव में बारिश नहीं होती थी तो गांव के मुखिया या पटेल को गधे की सवारी कराई जाती थी जिसके बाद बारिश का टोटका असर कर जाता था.
Advertisement
श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य
  • 4/5
नगर पंचायत अध्यक्ष राऊ के मुताबिक जीवन काल की उल्टी दिशा तय करके ये बारात निकालनी पड़ती है जिसके चलते श्मशान में सबसे पहले राई और नमक का छिड़काव कर बारात को उल्टी दिशा में भ्रमण कराया जाता है जिसके बाद बारिश हो जाती है.
श्मशान से निकली अनोखी बारात, गधे पर बैठा था दूल्हा, जानें रहस्य
  • 5/5
शिवा डींगु की मानें तो इसके पहले वो ऐसा 3 से 4 बार कर चुके हैं जिसका परिणाम भी सफल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी मान्यता सफल होगी और बदरा बरसेंगे. फिलहाल, इंदौर में कोरोना की आफत के बीच इस अनूठी की बारात के चर्चा जोरों पर है और हर कोई इसके रहस्य को जानकर आश्चर्यचकित है.

Advertisement
Advertisement