शिवा डींगु की मानें तो इसके पहले वो ऐसा 3 से 4 बार कर चुके हैं जिसका परिणाम भी सफल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी मान्यता सफल होगी और बदरा बरसेंगे. फिलहाल, इंदौर में कोरोना की आफत के बीच इस अनूठी की बारात के चर्चा जोरों पर है और हर कोई इसके रहस्य को जानकर आश्चर्यचकित है.