scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

प्राइवेट जेट, होटल्स, लग्जरी कारें, ऐसी है फुटबॉल स्टार मेसी की लाइफस्टाइल

Messi lifestyle
  • 1/8

अर्जेंटीना(Argentina) के सुपरस्टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी(Lionel Messi) ताउम्र बार्सिलोना क्लब (Barcelona Club) के लिए खेलते रहे हैं लेकिन अब इस क्लब ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाया है जिसके बाद से मेसी(Messi) का बार्सिलोना क्लब के साथ 21 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है. जानते हैं मॉडर्न दौर के सबसे बेहतरीन फुटबॉलर्स में शुमार मेसी की लग्जरी लाइफस्टाइल के बारे में. (फोटो क्रेडिट: leo messi)

Messi lifestyle
  • 2/8

दुनिया भर के फुटबॉल खिलाड़ियों की लग्जरी लाइफस्टाइल रही है लेकिन मेसी तुलनात्मक रूप से थोड़ा सिंपल लाइफ जीना ही पसंद करते हैं. मेसी यूं तो अर्जेंटीना में पैदा हुए हैं लेकिन बार्सिलोना क्लब के लिए पिछले कई सालों से खेलने के चलते मेसी ने स्पेन में ही अपना घर और बिजनेस बनाया हुआ है. (फोटो क्रेडिट: Getty images)
 

Messi lifestyle
  • 3/8

बार्सिलोना के Castelldefels में स्थित मेसी का घर बेहद खूबसूरत है. ये क्षेत्र पूरी तरह से नो-फ्लाई जोन भी है. मेसी के इस घर में एक छोटी सी फुटबॉल पिच, ,स्वीमिंग पूल, इंडोर जिम और इसके अलावा बच्चों के लिए प्लेग्राउंड भी मौजूद है. इस घर के सामने ही बालेरिक समुद्र को देखा जा सकता है. इस स्पेशल सी-व्यू वाले घर की कीमत 5.5 मिलियन पाउंड्स यानि लगभग 55 करोड़ रुपए है. (फोटो क्रेडिट: Antonela Roccuzzo इंस्टाग्राम)

Advertisement
Messi lifestyle
  • 4/8

मेसी के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट भी है जिसकी कीमत 1 अरब 23 करोड़ रुपए है. मेसी ने अपने प्राइवेट जेट के पिछले हिस्से में नं 10 भी लिखवाया हुआ है. इस जेट को अर्जेंटीना की एक कंपनी ने तैयार किया था और इस पर मेसी की पत्नी एंटोनेला और उनके बच्चों थियागो, सिरो और मतेओ के नाम भी लिखे हैं. (फोटो क्रेडिट: Goal)

Messi lifestyle
  • 5/8

इस लग्जरी प्राइवेट जेट में कई स्पेशल फीचर्स हैं. इस जेट में किचन, दो बाथरूम और 16 लोगों के बैठने की सुविधा है. इसके अलावा इस जेट में कुछ ऐसी कुर्सियां भी हैं जिन्हें फोल्ड कर 8 बेड्स में तब्दील किया जा सकता है. हालांकि इस प्राइवेट जेट को मेसी ने खरीदा नहीं है बल्कि उन्होंने इसे लीज पर लिया हुआ है. (फोटो क्रेडिट: Goal)

Messi lifestyle
  • 6/8

मेसी ने अपने प्रतिद्वंदी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह ही होटल्स में इंवेस्ट किया हुआ है. मेसी के पास चार-सितारा होटल है जिसमें 77 बेडरूम हैं और ये होटल समुद्र से केवल 100 मीटर की दूरी पर है. इस होटल में हाई सीजन में ठहरने की कीमत प्रति रात 105 पाउंड्स है. इसके अलावा इस होटल में छत पर एक स्काई बार भी बना हुआ है. (फोटो क्रेडिट: Leo messi)

Messi lifestyle
  • 7/8

इस स्काई बार से शहर का शानदार व्यू देखने को मिलता है. मेसी के इस होटल में कई लग्जरी सुविधाएं भी हैं. इन सुविधाओं में स्पा, सॉना, टर्किश बाथ, सेंसरी शॉवर्स, रिक्रिएशनल पूल, सॉल्टवॉटर पूल और कोल्ड टब जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं. मेसी ने इसके अलावा इबीजा, बेक्वेरा, एंडोरा और मेलोर्का जैसी जगहों पर भी होटल्स खरीदे हुए हैं. (फोटो क्रेडिट: Antonela Roccuzzo इंस्टाग्राम)

Messi lifestyle
  • 8/8

मेसी के पास कई लक्जरी कारें भी हैं. उन्हें खास तौर पर मासेराटी की कारें पसंद हैं. उनके पास ग्रैनटूरिज्मो एस और ग्रैनटूरिज्मो एमसी स्ट्रेडल मॉडल्स हैं. इसके अलावा वे कई बार अपनी फेरारी एफ43 स्पाइडर में भी दिखते हैं. मेसी की लेटेस्ट लक्जरी कार कलेक्शन में पेगानी जोंडा कार भी शामिल हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty images)

Advertisement
Advertisement